• img-fluid

    महाराष्ट्र : शाइना एनसी पर अरविंद सावंत के बयान को संजय राउत ने सही ठहराया

  • November 02, 2024

    मुंबई. ‘इम्पोर्टेड माल’ (‘Imported goods’) वाले बयान पर महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति तेज हो गई है. शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत (UBT MP Sanjay Raut) अब अरविंद सावंत (arvind sawant) के बचाव में उतर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि कोई महिला का अपमान नहीं हुआ है. राउत ने कहा कि अरविंद सावंत हमारे बड़े नेता है और शाइना मुंबा देवी से चुनाव लड़ेंगी और वो मुंबा देवी से नहीं है. वो भूमि कन्या नहीं है तो इतना ISSUE क्यों बना दिया ?

    सावंत के बयान को सही ठहराया
    मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा,’अरविंद सावंत जी हमारे बहुत ही सम्मानित नेता और सांसद हैं. उन्होने केवल इतना ही कहा कि जो भाजपा की महिला उम्मीदवार हैं वो इस क्षेत्र मुंबा देवी में बाहर से आई हैं.इंपोर्टेट माल है. अगर इंपोर्टेट माल है बाहर का तो उसमें महिला का अपमान कहां हुआ?’ आपने सोनिया गांधी के बारे में क्या कहा था, प्रियंका जी के बारे में क्या आपने? आप एक बार इतिहास खंगाल लीजिए 10-15 साल का, आपको पता चल जाएगा.’


    अरविंद सावंत के बयान को सही ठहराते हुए राउत ने कहा, ‘ये लोग राजनीतिक इवेंट्स करते हैं. बाहर का माल है तो बाहर का माल ही है ना, इंपोर्टेट माल है ना. बाहर से कोई व्यक्ति अगर चुनाव लड़ता है तो उसे कहते हैं कि बाहर से आया व्यक्ति. यहां की नहीं है, स्थानीय नहीं है, भूमिकन्या नहीं है, इतना ही तो कहा है. उसका इतना बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है.’

    साइना का पलटवार
    वहीं शाइना एनसी ने कहा, ‘एफआईआर दर्ज हो चुकी है इस मामले को लेकर नागपाड़ा स्टेशन में.इलेक्शन कमीशन और महिला आयोग ने भी मामले को संज्ञान में लिया है.ये एक जंग है महिलाओं के सम्मान के लिए और जब उन्होंने यह बयान दिया कि मैं इंपोर्टेट माल हूं, वहां उनके बगल में मुंबा देवी के आमदार अमीन पटेल जी हंस-हंसकर देख रहे थे. मैं पूछना चाहती हूं कि जब कोई भी व्यक्ति, चाहे वो महिला हो या पुरुष, अगर काम के आधार पर चर्चा करना चाहता है, या चाहती है तो तब आप डिबेट नहीं करेंगे लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी करना. ये कोई छोटी समस्या नहीं है. हम टीवी डिबेट में जाते हैं, चर्चा करते हैं और घर आ जाते हैं. ‘

    विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधते हुए शाइना ने कहा, ‘मैंने ठान लिया कि नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में यह एपआईआर दर्ज होगी और सच्चाई सबके सामने उस वीडियो में है, लेकिन ये मन स्थिति और विकृत मानसिकता देखने को मिलती है. एक तरफ हमारे सीएम शिंदे जी हैं जो महिलाओं के लिए लाडकी बहन जैसी योजना चलाकर उन्हें सशक्त करते हैं, प्रधानमंत्री ने लगातार महिलाओं के लिए लगातार योजनाएं चलाई हैं. अब कहां हैं वो विपक्ष के नेता जो हमेशा बोलते हैं आज चुप हैं? मेरे ऐसे मामलों में अपने 20 साल के करियर के दौरान कभी पार्टी लाइन नहीं देखी और हमेशा आवाज उठाई है. लेकिन यहां महाविकास अघाड़ी के नेता चुप हैं.’

    क्या कहा था अरविंद सावंत ने?
    शाइना एनसी को महायुति का उम्मीदवार बनाए जाने पर अरविंद सावंत ने कहा था कि उनकी हालत देखिए… वो जिंदगीभर बीजेपी में रहीं. टिकट मिला एकनाथ शिंदे की शिवसेना से. यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा. हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है. अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं.

    Share:

    कर्नाटक: पहले मुफ्तखोरी से भद पिटवाई, अब वर्ल्ड बैंक से 5000 करोड़ कर्ज लेने की तैयारी

    Sat Nov 2 , 2024
    नई दिल्‍ली: कर्नाटक को ‘मुफ्तखोरी’ अब महंगी पड़ने लगी है. पांच गारंटियां देकर सत्‍ता में आई कांग्रेस के लिए अब अपनी इन गारंटियों को पूरा करने में पसीने छूट रहे हैं. मुफ्त राशन, बिजली, महिलाओं और बेरोजगार युवाओं को भत्ते और महिलाओं को फ्री बस यात्रा जैसे वादे पूरे करने को भारी-भरकम पूंजी की जरूरत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved