आचंलिक

महाशिवरात्रि : मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन के लिए सुबह से पहुँचे लोग…निकली शिव बारात

नागदा। महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को शहर शिवमय रहा। नगर के सभी शिवालय भक्तों से भरे रहे। प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में अलसुबह से भक्त दर्शन के लिए पहुँचे। यहाँ घंटों कतार में खड़े रहकर जयकारे लगाते हुए दर्शन को इंतजार कर रहे भक्तों को एक-एक करके छोड़ा गया।



भक्तों में शिव भक्ति इस कदर छाई हुई थी कि भक्त दूर-दूर से नंगे पैर शिव के दर्शन के लिए पहुँचे। यही हाल नगर के बाकी शिवालयों में भी रहे। सुबह 11 बजे तक चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव-हनुमान मंदिर भक्तों से भरा रहा। यहाँ भी भक्तों को शिव पूजन व जलाभिषेक के लिए इंतजार करना पड़ा। महाशिवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह स्टॉल लगाकर फलाहारी खिचड़ी व ठंडाई का वितरण भी किया गया। इस बार महाशिवरात्रि दो बताई जा रही है। ऐसे में कई लोग शनिवार को भी महाशिवरात्रि मनाएँगे।

महामृत्युंजय यज्ञ अनुष्ठान
श्रीराम कॉलोनी स्थित सांई मंदिर पर महामृत्युंजय यज्ञ अनुष्ठान किया गया। आचार्य पं. गौरव व्यास ने बताया कि भक्तों ने विभिन्न दोषों के निवारण के लिए यज्ञ में आहुतियां दी। इसी तरह इंगोरिया रोड खड़े हनुमान मंदिर पर भी पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका पूजन किया गया।

Share:

Next Post

'लोकसभा चुनाव से पहले हजारों करोड़ का...', वल्लभ भवन में लगी आग पर जीतू पटवारी का BJP पर बड़ा आरोप

Sat Mar 9 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के वल्लभ भवन (Vallabh Bhawan) में तीसरी मंजिल (third floor) पर भीषण आग (massive fire) लग गई है. आग इतनी भीषण है कि मदद के लिए सेना को बुलाना पड़ा. फिलहाल सेना की दमकल टीम आग पर काबू पाने के लिए सचिवालय पहुंच गई है. इस […]