मनोरंजन

महाठग सुकेश ने नि‍क्‍की तंबोली को द‍िए 3.5 लाख कैश और गुच्‍ची का बैग

मुंबई: जेल में बैठकर 200 करोड़ की ठगी करने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले बॉलीवुड की हसीनाओं के नाम लगातार सामने आ रहे हैं. अभी तक पुल‍िस जैकलीन फर्नांड‍िस और नोरा फतेही से पूछताछ कर चुकी है. पुल‍िस की मानें तो इस मामले में 5 और बॉलीवुड बालाओं के नाम सामने आ सकते हैं.

ऐसे में र‍िपोर्ट की मानें तो बिग बॉस फेम एक्‍ट्रेस न‍िक्‍की तंबोली (Nikki Tamboli) और चाहत खन्ना (Chahat Khanna) भी वो अभ‍िनेत्र‍ियां हैं, ज‍िन्‍हें सुकेश से कई महंगे-महंगे ग‍िफ्ट मि‍ले हैं. यानी जैकलीन और नोरा के बाद अब न‍िक्‍की और चाहत भी इस मामले में पुल‍िस के रेडार में आ गई हैं. इस पूरे मामले में जैकलीन पर भी ईडी आरोप लगा चुकी है. इंडिया टुडे की र‍िपोर्ट के अनुसार सुकेश न‍िक्‍की और चाहत से उस वक्‍त म‍िला जब वह द‍िल्‍ली की त‍िहाड़ जेल में अपनी सजा काट रहा था.

ताजा र‍िपोर्ट के अनुसार न‍िक्‍की तंबोली, ज‍िसका असली नाम न‍िक‍िता तंबोली है, वह प‍िंकी ईरानी के जर‍िए सुकेश से म‍िली थीं. मुंबई पुल‍िस के अनुसार प‍िंकी ईरानी, सुकेश की करीबी है. न‍िक्‍की ने पुल‍िस को बयान द‍िया है कि प‍िंकी ने सुकेश को साउथ इंड‍ियन प्रोड्यूसर ‘शेखर’ के तौर पर म‍िलवाया था. र‍िपोर्ट के अनुसार न‍िक्‍की त‍िहाड़ जेल में सुकेश से 2 बार म‍िली हैं.


ईडी ने जो चार्टशीर्ट दाख‍िल की है, उसमें कहा गया है कि ‘अप्रैल, 2018 में सुकेश ने प‍िंकी को 10 लाख रुपए द‍िए थे, ज‍िसमें से 1.5 लाख न‍िक्‍की तंबोली को द‍िए गए. दूसरी बार उनकी पहली मुलाकात के कुछ हफ्तों बाद ही वह अकेले सुकेश चंद्रशेखर से म‍िलने गई तब उसे 2 लाख रुपए और एक गुच्‍ची का बैग द‍िया गया.’ नि‍क्‍की का बयान 15 द‍िसंबर, 2021 में दर्ज क‍िया गया था. न‍िक्‍की ने ये भी कहा था कि उसे प‍िंकी ने वॉट्स एप पर संपर्क क‍िया था.

वहीं दूसरी तरफ सीर‍ियल ‘बड़े अच्‍छे लगते हैं’ में अपने क‍िरदार के लिए प्रस‍िद्ध टीवी एक्‍ट्रेस चाहत खन्ना को सुकेश से ‘शेखर रेड्डी’ बता कर मुलाकात कराई गई. प‍िंकी ईरानी ने सुकेश को साउथ इंडियान चैनल का माल‍िक बताया. वहीं चाहत ने अपने बयान में कहा था कि प‍िंकी ईरानी ने अपना नाम एंजेल बताया था. उसने कहा था वह एक टैलेंट एजेंसी की मालक‍िन है.

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीरः 'कैसा होता है ड्रोन, कैसे मार गिराएं', नौशेरा में लोगों को ट्रेनिंग दे रही है आर्मी

Thu Sep 15 , 2022
श्रीनगर: सीमा पर पाकिस्तानी मंसूबों को नाकाम करने के लिए भारतीय सेना ने कमर कस ली है. एलओसी के उस पर आए दिन दिखने वाले पाकिस्तानी ड्रोन्स को मार गिराने के लिए सेना ने स्थानीय लोगों की ट्रेनिंग शुरू कर दी है. भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना लोगों को इस […]