इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

कांग्रेस के दिग्गज नेता महेश जोशी का निधन

इंदौर। मध्यप्रदेश और इंदौर कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश जोशी (Mahesh Joshi) का आज शुक्रवार 10 बजे स्वर्गवास हो गया है। पिछले कई दिनों से वे भोपाल के अस्पताल में भर्ती थे। महेश जोशी जी का जन्म 2 अप्रैल 1939 को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में हुआ था।आज से एक सप्ताह पूर्व ही वह 82 वर्ष के हुए थे।

जोशी इंदौर -3 निर्वाचन क्षेत्र से मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य थे। श्री महेश जोशी 1962 में पहली बार पार्षद बने थे। प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ में मंत्रिमंडल में सदस्य के रूप में उन्होंने काम किया।वर्षों तक वे 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष रहे।

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रहे।मध्य प्रदेश की राजनीति के केंद्र बिंदु रहे।पचमढ़ी में संपन्न अ.भा.कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन की कमान उनके हाथ में रही। लंबे समय तक मध्य प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री भी रहे।वर्तमान में वह मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति की समन्वय समिति के सदस्य थे। 



उनका अंतिम संस्कार शनिवार को इंदौर में किया जाएगा। उनका पार्थिव देह 10 अप्रैल को सुबह 11 बजे उनके ओल्ड पलासिया, इंदौर स्थित निवास पर भोपाल से पहुँचेगा। उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 1 बजे निकलकर रामबाग मुक्तिधाम पहुँचेगी।

उनके निधन की खबर मिलते ही पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) सहित कई नेताओं ने अपना शोक व्‍यक्‍त किया।कमलनाथ ने कहा कि “वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश जोशी के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ।परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। कांग्रेस पार्टी के प्रति उनका समर्पण , जनहित में उनके किये गये कार्य , उनकी स्पष्टता , बेबाक़ी ,ज़िंदादिली , लोगों को अपना बनाने की शैली कभी भुलायी नहीं जा सकती है।उनका निधन कांग्रेस पार्टी के लिये एक अपूरणीय क्षति है।”

कांग्रेस प्रवक्‍ता केके मिश्रा (KK Mishra) ने कहा कि “मेरे व्यक्तिगत राजनैतिक गुरु जिन्होंने मुझे कांग्रेस में प्रवेश करवाया,तराशा,सिद्धान्तों के ख़ातिर उनसे कुछ मुद्दों पर मतभेद भी हुए किन्तु उन्होंने अपने विराट कद,प्यार रूपी ऊँचाई से मुझे हमेशा बौना कर दिया,उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति,पूज्य गुरु को प्रणाम।”

Share:

Next Post

Pakistan सीमापार कोरोना बेकाबू, सेना ने संभाला मोर्चा

Fri Apr 9 , 2021
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) से शुक्रवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने देश में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सेना के जरिए सिविल प्रशासन की मदद करने से सम्बंधित खबरें प्रकाशित की है। सेना के कोर कमांडर की मीटिंग (Corps commander’s meeting) में लिए गए फैसले के बारे में बताते हुए […]