भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

साल भर मेंटेनेंस फिर भी बिजली कटौती से नहीं मिलती मुक्ति

भोपाल। बिजली कंपनी की टीम साल भर मेंटेनेंस करती हैं, इसके बाद भी जनता को बिजली कटौती के झंझट से मुक्ति नहीं मिलती है। हालत यह है कि संधारण कार्य के नाम पर लगभग हर दूसरे दिन किसी न किसी क्षेत्र में बिजली गुल रहती है। जिससे जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सर्दी होने के कारण वर्तमान में घरों में बिजली का उपयोग भले ही कम है, लेकिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए बिजली बहुत जरूरी है। ऐसे में बार-बार बिजली कटौती होने से व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। खासतौर पर बिजली का बिल चुकाने के बाद जनरेटर का अलग से खर्चा उठाना पड़ता है। वहीं छोटे व्यापारियों के पास जनरेटर की सुविधा भी नहीं होती है, ऐसे में उनकी दिक्कत काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

Share:

Next Post

भारत में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 31,522 नए मामले, 412 लोगों की मौत

Thu Dec 10 , 2020
नई दिल्ली । देश में कोरोना मरीजों की संख्या 97 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31 हजार 522 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 97,67,372 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 412 लोगों की मौत हो गई। इस बीमारी […]