देश

गुजरात में बड़ा हादसा, पुल टूटने से ट्रक सहित कई वाहन नदी में जा गिरे

नई दिल्‍ली (New Dehli) । गुजरात (Gujarat)के सुरेंद्रनगर जिले में बड़ा हादसा (accident)हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग को चूड़ा से जोड़ने वाला पुल ढह (bridge collapse)गया है. ट्रक सहित कई वाहन नदी (vehicle river)में जा गिर. 10 लोग भी डूब गए थे, जिनमें से 6 को बचा लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मिसिंग लोगों की सर्चिंग की जा रही है।


गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में बड़ा हादसा हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग को चूड़ा से जोड़ने वाला पुल ढह गया. ट्रक सहित कई वाहन नदी में जा गिरे थे. 10 लोग भी पानी में डूब गए, रेस्क्यू कर सभी को बचा लिया गया. हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पुलिस 40 साल पुराना बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुरेंद्रनगर जिले के वस्तादी गांव के पास हुआ दोपहर के वक्त हुआ. यहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग को चूड़ा से जोड़ने वाला पुल भोगावो नदी पर बना हुआ है. जो आज टूट गया. इसके कारण पुल पर मौजूद ट्रक, मोटरसाइकिल सहित कई वाहन नदी में गिर गए. साथ ही इनमें सवार लोग भी पानी में गिर गए थे.

नदी में गिरे लोगों को बचाया गया

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी. जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं. वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची थी. नदी में करीब 10 लोग गिर गए थे, एक-एक कर सभी को बचा लिया गया.

40 साल पुराना है पुल, भारी वाहन गुजरने से हुआ हादसा

घटना को लेकर सुरेंद्रनगर डीएम केसी संपट का कहना है कि पुल 40 साल पुराना है. इसका निर्माण पंचायत द्वारा कराया गया था. भारी वाहनों का इससे गुजरना प्रतिबंधित है, फिर भी रेत से भरा ट्रक ले जाया जा रहा था. डीएम का कहना है कि संभवत: ट्रक के भार के कारण पुल का स्लैब टूट गया. पुल पर मौजूद वाहन और लोग नदी में जा गिरे.

इस पुलिस को पहले ही सड़क और परिवहन विभाग को सौंप दिया गया था, इसकी जगह नया पुल बनाने की मंजूरी भी मिली हुई है. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. जो लोग नदी में गिरे थे सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

110 गांवों को जोड़ता है यह पुल

बताया गया है कि यह पुलिस चुडा और वढवान तहसील को कनेक्टर करता है. रोजाना हज़ारों वाहन इससे गुजरते हैं. तकरीबन 110 गांवों के लोग इस पुल उपयोग करते हैं. ब्रिज स्टेट हाईवे को कनेक्ट करता है. अब इस पुल के टूटने के कारण एक सैकड़ा गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

तापी जिले में टूटा था पुल

बता दें कि, जून के महीने में तापी जिले के व्यारा में मिंधोला नदी पर बनाया गया पुल का एक हिस्सा लोकार्पण से पहले ही टूट गया था, जिसमें कार्यपालक इंजीनियर के खिलाफ सरकार ने एक्शन लिया था.

Share:

Next Post

ओडिशा के CM पटनायक ने की मोदी सरकार की जमकर तारीफ

Mon Sep 25 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पटनायक यहां एक मीडिया समूह की ओर से आयोजित […]