img-fluid

‘हरि हर वीरा मल्लू’ को लेकर मेकर्स ने की नई घोषणा, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

June 10, 2025

डेस्क। पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ (Hari Hara Veera Mallu) की रिलीज (Release) का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं इसी बीच फिल्म मेकर्स (Makers) ने आधिकारिक तौर पर फिल्म (Movies) की रिलीज को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें फिल्म की रिलीज को लेकर नई जानकारी शेयर की है।

फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ पिछले साढ़े पांच साल से बन रही थी और इसे 12 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना थी। लेकिन, अब इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। वहीं फिल्म के निर्माताओं ने प्रशंसकों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे ऑनलाइन फैल रही किसी भी रिलीज तारीख पर भरोसा न करें। उन्होंने बताया कि नई रिलीज तारीख जल्द ही उनके आधिकारिक चैनलों के जरिए घोषित की जाएगी।


निर्माताओं ने कहा कि 12 जून की तारीख को पूरा करने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन फिल्म समय पर तैयार नहीं हो पाई। उन्होंने इसे मुश्किल लेकिन जरूरी फैसला बताया, क्योंकि वे चाहते हैं कि फिल्म में पवन कल्याण की विरासत की पूरी शान दिखे। उन्होंने प्रशंसकों से थोड़ा और इंतजार करने और केवल आधिकारिक अपडेट पर भरोसा करने को कहा। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और गलत खबरों पर ध्यान न देने की सलाह दी।

फिल्म का निर्देशन एएम ज्योति कृष्णा और कृष जगरलामुदी ने किया है। इसमें पवन कल्याण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह एक एक्शन, एडवेंचर ड्रामा फिल्म है। पवन कल्याण के अलावा फिल्म में निधि अग्रवाल लीड रोल में नजर आएंगी। इनके अलावा इस फिल्म में बॉबी देओल खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म का संगीत एमएम कीरवानी ने तैयार किया है। फिल्म को एएम रत्नम ने प्रस्तुत किया है और मेगा सूर्या प्रोडक्शन के तहत ए दयाकर राव ने निर्मित किया है।

Share:

  • इंदौर: 25 करोड़ के डामर पेचवर्क की निगम करेगा जांच, नए टेंडर भी बुलवाए

    Tue Jun 10 , 2025
    सालभर ठेकेदारों को ही करना है मेंटेनेंस, सीमेंट कांक्रीट की सडक़ों के लिए भी 50-50 लाख के टेंडर जारी इंदौर। पिछले साल नगर निगम (Municipal council) ने बारिश के कारण बर्बाद हुई डामर (Asphalt) की सडक़ों पर 25 करोड़ (25 crores) रुपए से अधिक का पेंचवर्क (Screwwork) करवाया था, जिसमें चार एजेंसियों को काम दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved