इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मालवा की पहली फिल्म काकोली के राम का अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन

  • सैकड़ों इंट्रियों के बीच अपना संदेश देने में सार्थक हुई फिल्म

इन्दौर। मालवा की पहली फिल्म काकोली के राम का अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन हुआ है। फिल्म वर्तमान समय पर आधरित है, जब एक युवक राम के रूप में मिली सकारात्मक ऊर्जा को अपने मन में धारण कर तमाम समस्याओं पर मुक्ति पाता है। बताया जाता है कि अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में चयन के लिए जो निर्णायक बैठते हैं और जिन मापदंडों के तहत फिल्म का चयन होता है, उसमें मालवा की इस फिल्म को स्थान मिलना गौरव की बात है। यह पहली फिल्म है, जिसका चयन अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में हुआ है।


काकोली के राम फिल्म के निर्माता रंगशाला प्रोडक्शन की साधना मादावत जैन हैं, जो ग्रामीण पृष्ठभूमि में रामलीला एवं ग्रामीणों द्वारा निभाए गए किरदारों को वर्तमान समय से जोड़ती है। फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग मालवा में ही हुई है। फिल्म की कहानी और डायरेक्शन अमित रॉय का है। फिल्म में राम के किरदार के रूप में मिली सकारात्मक ऊर्जा किस तरह से निराशा पर विजय दिलाती है, यह बताया गया है। यह फिल्म कलात्मक रूप से किसानों की समस्याओं को छूते हुए मौजूदा हालात की बात करती है और फिर रामलीला के जरिए उसका हल भी निकालती है। फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में प्रियांक टटारिया, बेबी तमन्ना जैन, दीपक चौहान, सीमा रॉय, अंकुश रत्नानी, मुजफ्फर खान आदि शामिल हैं। अयोध्या फिल्म फेस्टिवल 10 और 11 नवंबर को आयोजित किया गया है।

Share:

Next Post

नोटबंदी को आज 6 साल पूरे, 72 फीसदी बढ़ गया कैश

Tue Nov 8 , 2022
ना भ्रष्टाचार खत्म हुआ और ना आतंकवाद, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भले ही बढ़ गया, सायबर क्राइम बढ़ा इंदौर। नोटबंदी को आज 6 साल पूरे हो गए हैं। 8 नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री ने रात 8 बजे राष्ट्र के नाम जारी संदेश में नोटबंदी का ऐलान करते हुए उस समय चल रहे 500 और 1000 के नोट […]