देश

Mamata सरकार ने नहीं उतरने दिया BJP के स्टार प्रचारक Manoj Tiwari का हेलीकाप्टर

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच एक बार फिर राज्य प्रशासन पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को फायदा पहुंचाने और भारतीय जनता पार्टी की राह में रोड़ा बनने के आरोप लगे हैं। भाजपा सांसद और स्टार प्रचारक मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर को आज पश्चिम बंगाल में उतरने की अनुमति नहीं दी गई।


इसे लेकर स्टार प्रचारक भाजपा सांसद और भोजपुरी के लोकप्रिय अभिनेता, गायक मनोज तिवारी ने ममता सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहाकि पश्चिम बंगाल सरकार उन्हें जितना भी रोकने की कोशिश कर ले लेकिन भारतीय जनता पार्टी का आना तय है। प्रदेश भाजपा की ओर से बताया गया है कि शनिवार दोपहर के समय मनोज तिवारी को खड़गपुर में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए जाना था। उनका चॉपर पुरुलिया में उतरने वाला था लेकिन ममता बनर्जी की सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसे लेकर पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

इसके साथ ही पुरुलिया जिला प्रशासन पर भी आदर्श आचार संहिता के बावजूद सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर काम करने के आरोप लगे हैं। इसके बाद भाजपा सांसद मनोज ने हेलीकॉप्टर से ही अपना वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि उनके हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति थी लेकिन अचानक ममता सरकार ने इसे रद्द कर दिया। इस तरह से भारतीय जनता पार्टी को रोकने की कोशिश की जा रही है लेकिन ममता बनर्जी इसमें सफल नहीं हो पाएंगी। उन्होंने कहा कि खड़गपुर के लोगों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। मैं वहां पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं।

Share:

Next Post

Dilip Buildcon को कर्मचारियों ने लगाई 70 लाख रुपए की चपत

Sat Mar 13 , 2021
ट्रकों का टैक्स जमा करने के नाम पर हड़पी रकम भोपाल। आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) आरटीओ (RTO) में ट्रकों का ट्रैक्स (Tax) जमा करने का झांसा देकर दिलीप बिल्डकॉन कंपनी (Dileep Buildcon Company) को उनके ही कर्मचारियों ने 70 लाख रुपए की चपत लगा दी। आरटीओ (RTO) से नोटिस (Notice) मिलने और ऑडिट (Audit) में पूरे मामले […]