देश

हाईकोर्ट की शरण में ममता बेनर्जी, नंदीग्राम सीट पर सुवेंदु अधिकारी की जीत को दी चुनौती

 

कोलकाता। बंगाल (Bengal) में हुए विधानसभा चुनावों (assembly elections) में नंदीग्राम सीट पर सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) की जीत को चुनौती देने के लिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) का रुख किया है। कोर्ट इस मामले पर कल यानी शुक्रवार को सुनवाई करेगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने प्रतिद्वंदी और बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) की चुनौती को स्वीकार करते हुए नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह सुवेंदु अधिकारी से लगभग 2 हजार वोटों से हार गई थीं। ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने के कारण पूरे बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान नंदीग्राम विधानसभा सीट चर्चा का विषय बनी रही।

चुनाव परिणाम आने पर सुवेंदु अधिकारी ने 1,10,764 वोट हासिल किये थे जबकि ममता बनर्जी को 1,08808 वोट हासिल हुए थे। जिस दिन चुनावों के परिणाम जारी किए जा रहे थे उस दिन चुनाव आयोग की पुष्टि से पहले ही ममता बनर्जी को मीडिया में इस सीट पर विजयी घोषित कर दिया गया था, जबकि चुनाव आयोग ने ऐसी कोई पुष्टि नहीं की थी। अंत में चुनाव आयोग ने भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी को इस सीट पर विजयी घोषित किया।

 


परिणाम आने के बाद टीएमसी ने इस सीट पर सुवेंदु अधिकारी की जीत पर सवाल उठाए थे। टीएमसी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा था, ‘नंदीग्राम में कुछ गड़बड़ है, क्या आपको नहीं लगता? एक पार्टी राज्य की सभी सीटों में से लगभग तीन-चौथाई सीटें जीतती है और मुख्यमंत्री अपनी सीट हार जाती हैं। नंदीग्राम में कुछ बहुत ही गड़बड़ थ।’

Share:

Next Post

MP: स्कूल शिक्षा मंत्री Inder Singh Parmar बोले- वापस नहीं होगी एग्जाम फीस, सड़कों पर उतरेगा पालक संघ

Fri Jun 18 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री (Madhya Pradesh School Education Minister) इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि छात्रों परीक्षा शुल्क वापस नहीं (examination fee will not be refunded) किया जाएगा. ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने कहा कि विभाग […]