बड़ी खबर

ममता बेईमान और अहंकारी- अधीर रंजन, कांग्रेस-TMC में जुबानी जंग तेज

नई दिल्ली: बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बना तो लिया है, लेकिन इस गठबंधन में शामिल दलों के बीच आपसी तालमेल ही नहीं है. पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर रस्साकशी चल रही है. खबर है कि तृणमूल कांग्रेस ने मेघालय और मणिपुर में कांग्रेस से दो सीटों की मांग की है. वहीं पश्चिम बंगाल में टीएमसी कांग्रेस को दो सीटें दे रही है. इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है.

मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को अहंकार और बेईमान करार दिया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी राजीव गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व में नेता बनी हैं और आज ये महिला उन्हीं लोगों को अहंकार दिखा रही हैं. अधीर रंजन ने कहा कि ममता घमंड का प्रतिबिंब हैं, जो मूर्खों के स्वर्ग में रहती हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आज नहीं तो कलममता बनर्जी का अहंकार गिर जाएगा.


‘ममता की बीजेपी के साथ सांठगांठ हो चुकी है’
अधीर रंजन चौधरी यही नहीं रुके, उन्होंने ममता बनर्जी को लेकर ये भी कहा कि वो मोदी को धोखा नहीं देना चाहती हैं इसलिए सीटों पर समझौता नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में ममता की बीजेपी के साथ सांठगांठ हो चुकी है. पीएम मोदी और ममता बनर्जी मिलकर वोट करेंगे. मोदी राज्य में हिंदुत्व की राजनीति करेंगे और ममता इसे रोकने की राजनीति करेंगी. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि ममता बनर्जी गंगासागर का कीर्तन कर रही हैं और पीएम मोदी अयोध्या का कीर्तन कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या इससे पहले गंगासागर अयोध्या और नहीं थे.

‘संदेशखाली की घटना पर दिल्ली के नेता चुप’
मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने संदेशखाली की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि घटना होने के बावजूद गृह मंत्रालय को रिपोर्ट मांगने में चार दिन लग गए हैं. इस मामले में दिल्ली से अभी तक किसी ने कोई टिप्पणी नहीं कि सिर्फ बंगाल के लोकल नेता ही बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि है गंगासागर में पीएम मोदी को आमंत्रित किया जा रहा है, जिससे वोट बंटेगे. उन्होंने कहा कि दीदी ममता बनर्जी वो कहना चाहते हैं कि अगले भाई को भाई फोटा यानी भाई दूज के लिए कालीघाट में आमंत्रण कीजिए.

Share:

Next Post

ठंड के मौसम का राजा गराडू मालवा की मिट्टी में होता है, उज्जैन संभाग से जाता है देश भर में

Sat Jan 13 , 2024
मसाले और जायकेदार गराडू स्वास्थ्य के लिए भी होता है बेहद लाभदायक-कई हेक्टेयर रकबे में होती है गराडू की खेती-विदेशों में भी माँग उज्जैन। ठंड के मौसम का राजा और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद गराडू सिर्फ मालवा की मिट्टी में ही होता है। उज्जैन संभाग में होने वाला यह गराडू ठंड के दिनों में […]