देश

ममता के पुतले फूंके…राष्ट्रपति शासन पर विचार

अध्यक्ष सहित बड़े नेताओं पर हुए हमले से भडक़े भाजपाई
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं के काफिले पर हुए हमले के विरोध में आक्रोशित भाजपाइयों ने देशभर में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतले फूंके। ममता पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल सहित देश के कई हिस्सों में तृणमूल के खिलाफ प्रदर्शन कर जहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की, वहीं केंद्र सरकार ने भी इस पर विचार करना शुरू कर दिया है।
अंतिम संस्कार में भी रिश्वत
अपने ऊपर हुए हमले से आहत भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ममता के शासन काल में भ्रष्टाचार इतना अधिक पनप गया कि यहां अंतिम संस्कार के लिए भी रिश्वत ली जाती है।
हम बदलेंगे और बदला भी लेंगे : घोष
प्रदेश भाजपाध्यक्ष दिलीप घोष ने फेसबुक पर लिखा कि हम पर हुए हमले को हम भूलेंगे नहीं। हम यहां की सियासत को बदलेंगे और हम पर हो रहे अत्याचारों का बदला भी लेंगे।
एक मारेंगे मैं चार मारूंगा: भाजपा सांसद
भाजपा सांसद शांतायनु ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को यह समझ लेना चाहिए कि वे अगर हमारे 1 नेता को मारेंगे तो हम उनके 4 नेताओं को मारेंगे।
भाजपा नौटंकी कर रही है : ममता
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं की लगातार मौजूदगी को लेकर ममता बेनर्जी ने कहा कि काफिले पर पथराव की घटना एक नौटंकी है। भाजपा नेताओं के पास कोई काम नहीं है, जब देखो चड्ढा, नड्डा, हड्ढा बंगाल में आ जाते हैं।

अब शाह जाएंगे बंगाल…बारी-बारी से बड़े नेताओं के दौरे
पश्चिम बंगाल में अपने प्लान के तहत भाजपा के कई बड़े नेता लगातार बंगाल का दौरा करेंगे। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद गृहमंत्री अमित शाह 19 और 20 दिसम्बर को पश्चिम बंगाल के कई शहरों का दौरा कर आमसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे कई रोड शो भी करेंगे।
नड्डा के लिए नहीं थी पर्याप्त सुरक्षा
भाजपाध्यक्ष नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर राज्यपाल ने केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि नड्डा के दौरे को लेकर पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई थी। राज्य सरकार की ओर से लापरवाही बरती गई।

Share:

Next Post

अमेरिकी सांसद ने कहा- चीनी जासूस के साथ खुफिया जानकारी....

Fri Dec 11 , 2020
वाशिंगटन। अमेरिका में कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद रिक स्वालवेल ने चीनी जासूस के साथ खुफिया जानकारी साझा करने के आरोपों से इनकार किया है। एक्जियॉस नामक वेबसाइट के मुताबिक करीब एक वर्ष की जांच के बाद यह पता चला था कि क्रिस्टीन फांग नामक एक महिला उत्तरी कैलिफोर्निया के खाड़ी क्षेत्र में उभरते […]