बड़ी खबर

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आदमखोर बाघ ने मां और बेटे को बनाया निशाना


बेतिया । बिहार के पश्चिमी चंपारण में (In West Champaran of Bihar) स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में (In Valmiki Tiger Reserve) आदमखोर बाघ (Man-Eating Tiger) ने शनिवार को फिर से मां और बेटे को (Mother and Son) अपना निशाना बना लिया (Targeted) । पिछले तीन दिनों में इस आदमखोर बाघ ने चार लोगों को मार डाला । इस बीच, बाघ को मारने का आदेश दे दिया गया है। वन विभाग और विशेषज्ञों की टीम इस कार्य में लगी हुई है।


वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गोवर्धना थाना इलाके के बलुआ गांव में बाघ ने मां-बेटे पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों की मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं। वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा । बताया जाता है कि महिला अपने पुत्र को लेकर खेत में घास लेने गई थी कि बाघ ने दोनों पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि आदमखोर बाघ ने शुक्रवार को डुमरी गांव में संजय यादव को मार दिया था। बुधवार की रात सोए अवस्था में एक बच्ची को निशाना बनाया था। ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि बाघ बलुआ गांव में गन्ने के खेत में छिपा है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने आदमखोर बन चुके इस बाघ को देखते ही गोली मारने का आदेश दे दिया है।

वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक नेशामणि ने बताया कि बाघ के रेस्क्यू के लिए हैदराबाद, पटना से आई टीम पहले से तैनात है। बाघ को मारने के लिए पुलिस के शार्प शूटर की भी मदद ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि करीब 25 दिन से बाघ पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीम प्रयास कर रही है, लेकिन उसे इस कार्य में सफलता नहीं मिली। इधर, इस इलाके के गांवों में रहने वाले लोग लगातार हो रहे बाघ के हमले से दहशत में हैं।

Share:

Next Post

पंजाब से 300 KM साइकिल चला दिल्ली पहुंचा बच्चा, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Sat Oct 8 , 2022
नई दिल्ली। सोशल मीडिया आजकल के बच्चों के दिलो-दिमाग पर इस कदर हावी हो गया है कि वो किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। ऐसे ही एक मामले में पंजाब का एक 13 वर्षीय लड़का अपने फेवरेट यूट्यूबर निश्चय मल्हान से मिलने के लिए अपनी क्लास बंक कर करीब 300 किलोमीटर की […]