व्‍यापार

प्लेन में बार-बार एयर होस्टेस को बुला रहा शख्स, पूछ रहा था अजीब सवाल, केस दर्ज

मंगलुरु: दुबई से मंगलुरु आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में सवार शख्स को बार-बार बटन दबाकर एयर होस्टेस को बुलाना और उससे अजीब-अजीब सवाल पूछना भारी पड़ गया. एयरलाइन के चालक दल ने पुलिस में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि उड़ान के सिक्योरिटी कॉर्डिनेटर सिद्धार्थ दास ने बाजपे पुलिस थाने में मोहम्मद बीसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. यह घटना 9 मई की सुबह हुई, जिसे लेकर उसी दिन शाम को प्राथमिकी दर्ज की गई.


पुलिस के अनुसार, मोहम्मद ने 8 मई की रात एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से दुबई से मंगलुरु की यात्रा की और अगले दिन सुबह 7.30 बजे मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. फ्लाइट के दुबई से उड़ान भरने के बाद मोहम्मद टॉयलेट गया और फिर बाहर आकर केबिन क्रू से कृष्णा नामक व्यक्ति के बारे में पूछा कि वह कहां है. केबिन क्रू ने फिर फ्लाइट के यात्रियों की लिस्ट भी चेक की, लेकिन उसमें कृष्णा नाम का कोई शख्स नहीं था.

Share:

Next Post

किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि चुनाव के बीच मैं जेल से बाहर आऊंगा- अरविंद केजरीवाल

Sat May 11 , 2024
नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतर‍िम जमानत मिल गई है. सीएम केजरीवाल शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से छूटे. उनका शनिवार का कार्यक्रम काफी व्‍यस्‍त है. उन्‍होंने सबसे पहले कनॉट प्‍लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. केजरीवाल जेल से छूटने […]