बड़ी खबर

चीन सीमा पर बसे माणा गांव की बदल गई पहचान, बन गया देश का पहला गांव

गोपेश्वर (Gopeshwar) । सीमा सड़क संगठन की ओर से सीमांत गांव माणा (village mana) के प्रवेश द्वार (Entry Gate) पर देश के अंतिम गांव (country’s last village) के स्थान पर पहले गांव का साइन बोर्ड (sign board) लगा दिया गया है। माणा भारत-चीन सीमा (India-China border) पर बसा एक गांव है जो उत्तराखंड के चमोली जिले का हिस्सा है। इसे पहले भारत का आखिरी गांव कहा जाता था। लेकिन पीएम मोदी की ओर से दिए गए विचार के बाद यह बदलाव आया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में कहा था कि देश का हर गांव पहला गांव माना जाए। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था, ‘अब मेरे लिए भी सीमा का हर गांव देश का पहला गांव है।’ हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस नई शुरुआत के लिए पीएम मोदी को श्रेय देते हैं।


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 21 अक्टूबर 2022 को माणा में आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने माणा को भारत के अंतिम गांव की बजाय देश का पहला गांव कहा था। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के सीमावर्ती क्षेत्र आज वास्तव में और अधिक जीवंत हो रहे हैं। इसके लिये वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

धामी ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम का उद्देश्य सीमावर्ती गांवों का विकास करना, ग्रामवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना, सहकारी समितियों और गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से एक गांव एक उत्पाद की अवधारणा पर पर्यावरण स्थायी पर्यावरण-कृषि व्यवसायों को विकसित करना है। इन क्षेत्रों में एक गांव एक उत्पाद योजना के तहत ऊनी वस्त्रों का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना सीमांत क्षेत्रों से पलायन को रोकने में मददगार होगी और हमारे सीमांत क्षेत्रवासी देश की सुरक्षा में भी भागीदारी निभा सकेंगे।

सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बताया है। उनका यह कथन हमें एक नए उत्साह और ऊर्जा से भर देता है। एक तरफ जहां यह हमें गर्व की अनुभूति कराता है, वहीं दूसरी तरफ यह हमें हमारे कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उनके विजन के अनुरूप हम राज्य के विकास और कल्याण के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने हेतु संकल्पबद्ध हैं।

Share:

Next Post

130 बाद वैशाख पूर्णिमा पर बन रहा दुर्लभ संयोग, इस तरह करें पूजा, घर में होगी सुख-समृद्धि

Tue Apr 25 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह (Vaishakh month) के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को वैशाख पूर्णिमा मनाई जाती है. इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्‍मोत्‍सव भी मनाया जाता है. इस बार वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) 5 मई को पड़ रही है. इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan […]