खेल

CWG की निराशा के बाद चमकीं मनिका बत्रा, Asian Cup में रचा इतिहास

नई दिल्ली: स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा शुक्रवार (18 नवंबर) को एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की अपने से बेहतर रैंकिंग की चेन जू यू को 4-3 से हराया.

विश्व रैंकिंग में 44वें नंबर की मनिका ने महिला एकल के कड़े मुकाबले में विश्व की 23वें नंबर की चेन को 6-11, 11-6, 11-5, 11-7, 8-11, 9-11, 11-9 से पराजित किया.

भारत की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने गुरुवार को यहां आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप के राउंड ऑफ 16 में दुनिया की सातवें नंबर की चीन खिलाड़ी चेन जिंगटोंग को हराकर उलटफेर किया था.


मनिका सेमीफाइनल में कोरिया की जियोन जिही और जापान की मीमा इतो के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी. मनिका ने मैच के बाद कहा,‘मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगी जैसे कि पहले भी किया करती थी. मैं आगामी मैचों में भी इसी एकाग्रता और जज्बे के साथ खेलूंगी.’

जी साथियान पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए. जापानी खिलाड़ी ने भले ही 11-9, 11-8, 7-11, 9-11, 11-6, 10-12, 11-6 से जीत दर्ज की लेकिन साथियान ने पहले दो गेम में पिछड़ने के बाद हिम्मत नहीं हारी और शानदार वापसी करके एक समय स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया था.

Share:

Next Post

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने

Fri Nov 18 , 2022
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Jammu-Kashmir) डॉ. फारूक अब्दुल्ला (Dr. Farooq Abdullah) ने नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष पद से (From the Post of President) इस्तीफा दे दिया (Resigned) । उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पार्टी की कमान युवाओं की अगली पीढ़ी को सौंपी जाए। राज्य […]