भोपाल। पिछले 2 दिनों से इंद्र का प्रकोप झेल रही मध्यप्रदेश की जनता को आज भी निजात मिलने की संभावना नहीं है। भीषण वर्षा से प्रदेश में कई हादसे भी हुए।
रतलाम में 2 बहे
रतलाम में जारी भारी बारिश के कारण एक पुलिया से वैन बह गई। वैन में 2 लोग सवार थे, जिन्हें ग्रामीणों ने बचा लिया।
छिंदवाड़ा में कई गांवों का सम्पर्क टूटा
छिंदवाड़ा में बाढ़ के कारण कई सडक़ें बह गईं। साथ ही पुलिया और रपटों के ऊपर से बहते पानी के कारण सैकड़ों गांवों का सम्पर्क टूट गया। उधर कई क्षेत्रों में उफनते पुल पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की गई है।
शाजापुर में कार बही
शाजापुर में उफनती नदी को पार करते समय एक कार बह गई। कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
गोशाला में घुसा पानी, कई गाय डूबीं
भोपाल की महर्षि गोशाला में उफनती बेतवा नदी का पानी घुस गया। इसके चलते कई गाय डूब गर्इं।
नदी-नाले अभी भी उफान पर
भारी बारिश के चलते नर्मदा सहित प्रदेश की सभी नदियां व नाले उफान पर हैं। इसके साथ ही लबालब भरे बांध के गेट खोलने से आसपास के गांवों में खतरा उत्पन्न हो गया है। आज मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अरब सागर पर एक ऊपरी हवा का चक्र बना है, जिसके चलते रविवार, सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश में धार, आलीराजपुर और मंदसौर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। पूरे प्रदेश में औसत से 1 फीसदी ज्यादा बारिश हो गई है। अब तक राज्य में 684 मिमी बारिश हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved