उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल विस्तारीकरण में आड़े आ रहे कई प्राचीन वृक्षों को काटना पड़ा

  • मंदिर प्रशासन ने कहा, नये पौधे लगाएंगे-परिसर में 50-50 साल पुराने वृक्ष काट दिए

उज्जैन। रूद्रसागर में चल रहे विस्तारीकरण के तहत कई पुराने वृक्षों को काट दिया है। पिछले दो दिनों में 50 साल पुराने वृक्ष काटे गए जो कि विकास के कार्यों में बाधा बन रहे थे। मंदिर समिति का कहना है कि क्षेत्र में नये सिरे से पौधारोपण किया जाएगा लेकिन होना यह था कि विदेशी तकनीक की तरह पुराने वृक्षों को ट्रांसप्लांट किया जाता..! दूसरे विकसित देशों में पुराने वृक्षों को काटा नहीं जाता बल्कि उन्हें मशीनो के माध्यम से जड़ सहित उखाड़कर अन्य जगह लगा दिया जाता है। महाकाल मंदिर के पीछे रूद्रसागर में पिछले 3 दिनों में 50 साल पुराने वृक्षों को काटा गया।


इस पर लोगों का कहना है कि महाकाल वन क्षेत्र में जो प्राचीन वृक्ष लगे हैं, उनका अपना धार्मिक महत्व है। इसलिए उन्हें न काटा जाए। मंदिर समिति का कहना है कि पूरे विकसित क्षेत्र में पर्यावरण ध्यान रखा जा रहा है और पौधारोपण किया जाएगा। दो दिन पहले प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने भी यहाँ पौधारोपण किया था। लोगों का कहना है कि अभी तक जो भी पेड़ काटे गए हैं। उन्हें टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया है, जबकि उनकी योजना बनाकर ट्रांसप्लांट किया जाना था। मंदिर समिति का दावा है कि रूदसागर विस्तारीकरण योजना को पर्यावरण के अनुरूप किया जा रहा है। देखना यह है कि समिति के कार्यों में कितनी सच्चाई है..!

Share:

Next Post

उज्जैन में कोरोना विस्फोट..186 पॉजीटिव आए

Fri Jan 14 , 2022
पूरे शहर में कहीं भी नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन-कई घरों में बीमार मौजूद-आज मकर संक्रांति पर भी लोगों ने एकत्र होकर पतंगबाजी कीप्रदेश में कल के बाद बढ़ सकती हैं पाबंदियां उज्जैन। उज्जैन सहित प्रदेश में कोरोना जिस स्पीड से बढ़ रहा है, उससे आशंका है कि तीसरी लहर का पीक जनवरी […]