इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भाजपा के कई नगर पदाधिकारी भी चुनाव लडऩे के इच्छुक

  • पहले पद पाने के लिए तो अब टिकट की जुगाड़ में आकाओं की परिक्रमा

इंदौर। करीब डेढ़ साल बाद गठित हुई भाजपा की नगर कार्यकारिणी में शामिल किए गए कई नेता पार्षद बनने की आस लिए हुए थे, लेकिन दो साल से चुनाव टलते रहे और उन्होंने नगर पदाधिकारी बनने में ही अपनी भलाई समझी। अब जब चुनाव घोषित हो चुके हैं तो कुछ नेताओं में चुनाव लडऩे की आस फिर से जाग गई है और उन्होंने अपने आकाओं की परिक्रमा शुरू कर दी है।


हालांकि संगठन में काम कर रहे इन नेताओं को चुनाव में महत्वपूर्ण जवाबदारी दी जाना है, इसलिए संगठन वर्तमान पदाधिकारियों को टिकट देने के पक्ष में नहीं है, नहीं तो पूरी कार्यकारिणी ही चुनाव में लग जाएगी तो संगठन का काम कौन करेगा। फिर भी कुछ नेता अपने आकाओं से संपर्क कर टिकट पाने की जुगाड़ में लगे हुए हैं। इनमें नगर उपाध्यक्ष प्रणव मंडल, गायत्री गोगड़े, पद्मा भोजे, प्रकाश राठौर का नाम प्रमुख हैं तो नगर मंत्री में फिलहाल ऐसा कोई नाम सामने नहीं आया है, जो चुनाव लड़े, क्योंकि अधिकांश नेताओं के वार्ड उनके अनुकूल नहीं हो पाए हैं। सिलावट खेमे से आकर भाजपा में उपाध्यक्ष बनाए गए पवन जायसवाल, योगेश गेंदर और दीपक राजपूत भी पार्षद के टिकट के प्रबल दावेदार हैं तो मंत्रियों में राजूसिंह चौहान, दिलीप ठाकुर, पप्पू शर्मा भी दावेदारी कर रहे हैं। हालांकि सभी 6 सिंधिया समर्थकों को टिकट देना मुश्किल है, लेकिन इसमें से आधे यानि 3 को टिकट दिया जा सकता है।

Share:

Next Post

5 लाख के लिए सताया, युवक की आत्महत्या में 2 फंसे

Thu Jun 2 , 2022
इंदौर। पति को छोड़ 22 दिन किसी अन्य के पास रहने वाली महिला के पति ने युवक को 5 लाख रूपयों के लिए इतना सताया कि उसने जान दे दी। पुलिस ने उक्त मामले की जांच के बाद धमकाने वाले युवक सहित दो पर केस दर्ज किया है। बाणगंगा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार […]