उत्तर प्रदेश

उत्तरप्रदेश में भारी बारिश के कारण कई मकान ढहे, तीन लोगों की मौत


लखनऊ । उत्तरप्रदेश (UP) के सीतापुर (Sitapur) और सम्भल (Sambhal) जिलों में सोमवार को भारी बारिश (Heavy rains) के बीच कई मकान ढहने (Many houses collapsed) की घटनाओं में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत (Three people died) हो गई।


सीतापुर में पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, तालगांव थाना क्षेत्र के अंगेठा गांव में सुबह भारी बारिश के दौरान अरविंद कुमार के मकान की छत और एक दीवार ढह गई। इस घटना में अरविंद की पत्नी रेनू देवी (28) तथा उसके दो साल के बेटे प्रिंस की मलबे में दब जाने से मृत्यु हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस बीच सम्भल से मिली जानकारी के मुताबिक असमोली ब्लॉक के ओबरी गांव में सोमवार सुबह बारिश के बीच मोइन कुरैशी का मकान गिर गया, जिसके मलबे में दबकर सादिक (14) की मौत हो गई। इस घटना में एक महिला से साथ दो बच्चे जख्मी भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अगले 24 घंटे में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। स्काईमेट वेदर वेबसाइट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

Share:

Next Post

साक्षात् माता महालक्ष्मी, कुबेर और धन्वन्तरी देव का आशीर्वाद है 5 हजार अभिमंत्रित कलश में 

Mon Jul 19 , 2021
कृष्णगिरी। हिन्दुस्थान संतों का देश कहलाता है, हालांकि यहां आज तक ऐसे कई संत महंत हुए है जिन्होंने विद्वत्ता के आधार पर समाज की भलाई के लिए काफी प्रयास किए हैं। इन्हीं में से देश के प्रमुख शांतिदूतों में से एक राष्ट्रसंत डॉ. वसंतविजयजी (Mr. Dr. Vasantvijayji) म.सा., जो कि अपनी आयु के 20वें वर्ष […]