आचंलिक

पर्यावरण दिवस पर जिले की अनेक संस्थाओ ने पर्यावरण दिवस मनाते हुए किया पौधारोपण

सीहोर। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमिताभ मिश्र के निर्देश पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय में पौधारोपण एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षों का लगाया जाना एवं संरक्षण किया जाना अतिआवश्यक है। कार्यक्रम में विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान, फेकल्टी श्रीमती शोभा व्यास एवं छात्रगण उपस्थित रहे।

मिशन लाइफ ने किया पौधारोपण
नेहरू युवा केंद्र द्वारा मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के प्रति जागरूकता लाने के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र और जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा पौधारोपण और शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय में वृक्षारोपण
शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन रोहिला ने सभी को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पांच संकल्प समस्त विद्यार्थियों और स्टाफ को दिलवाए गए। इसके साथ ही विद्यार्थियों और प्राध्यापकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर इको क्लब प्रभारी डॉ. दिनिशा मालवीय, श्रीमती मधुरिमा तिवारी एवं विद्यार्थियों द्वारा पक्षियों के लिए महाविद्यालय में अलग-अलग स्थानों पर लकड़ी से बने हुए घरोन्दे एवं पानी पीने के लिये सकोरे लगवाये गये।


कन्या महाविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण
पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय के इको क्लब द्वारा मिशन लाइफ के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय की इको क्लब प्रभारी डॉ कलीका डोलस ने बताया कि मिशन लाइफ अंतर्गत महाविद्यालय में इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन संबंधित गतिविधियां लगातार चलाई जाती हैं। पर्यावरण मानव के अस्तित्व के लिए आवश्यक है। वर्तमान की ग्लोबल वार्मिंग प्रदूषण जल संकट इन सभी समस्याओं का एकमात्र उपाय पौधरोपण है।

विश्व पर्यावरण दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन लाइफ कैंपेन-2023 के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं आईएसए मध्यसेवा एसोशिएशन टीम द्वारा विकासखंड सीहोर, आष्टा, बुधनी, इछावर, भैरुंदा के अनेक गांवों मे विश्व पर्यावरण दिवस अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जल संरक्षण, जन संवाद, रैली तथा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के पर्यावरण एवं जल संचयन के लिए शपथ भी ली गई।

डाइट में भी हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डाइट प्राचार्य डॉ. अनीता बडगुर्जर ने उपस्थितों को वृक्षारोपण करने की शपथ दिलाई। इस दौरान पर्यावरण पर निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। राज्य शिक्षा केन्द्र की मिशन अंकुर टीम से नेहा, सौरभ चांडक, कैलाश मालवीय तथा डाइट से आरके त्रिपाठी, राकेश अग्रवाल, डॉ अनिल सिंह मुक्तावत, डॉ विनय सिंह चौहान सहित समस्त स्टाफ और डाइट के विद्यार्थी उपस्थित थे।

जागरूकता रैली निकालकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
सीहोर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय से जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला एपीडियोमीलॉजिस्ट डॉ. रूचिरा उईके ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र, उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में पर्यावरण बचाने की शपथ ली गई तथा प्रशिक्षण केन्द्र सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला में परिचर्चा के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर विश्व पर्यावरण दिवस की थीम मिशन लाईफ रखी गई है। पर्यावरण सुरक्षा को लेकर प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित किए जाने, अधिक से अधिक पौधारोपण किए जाने, स्वच्छता रखे जाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान पर्यावरण प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी गई।

Share:

Next Post

विश्व पर्यावरण दिवस पर मिशन लाइफ थीम पर आधारित कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में पौधरोपण

Tue Jun 6 , 2023
विदिशा। पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली के लिए ष्मिशन लाइफष् पर केंद्रित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन नवीन कलेक्ट्रेट स्थित लाडली लक्ष्मी वाटिका में हुआ। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने शामिल होकर पौधरोपण में सहभागिता निभाई। नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित लाडली लक्ष्मी वाटिका में आयोजित पौधरोपण […]