विदेश

ट्रंप के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की विश्‍व के कई शीर्ष नेताओं ने की कामना


वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन का भी कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। जोकि नेगेटिव आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की । ट्रम्प और मेलानिया के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की शुक्रवार को पुष्टि हुई। खुद ट्रम्प ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के जल्द से जल्द स्वस्थ होने और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।” इससे पहले ट्रम्प ने ट्वीट कर खुद के और मेलानिया के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया, ”हम तत्काल पृथक-वास और उपचार की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। हम इसका एकसाथ सामना करेंगे।”

इसी तरह से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। शुक्रवार को क्रेमलिन की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। बतादें कि ट्रंप ने शुक्रवार तड़के घोषणा की थी कि वह और मेलानिया कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने ट्रंप को भेजे संदेश में लिखा है, ”मुझे उम्मीद है कि आपका अदम्य साहस इस खतरनाक वायरस से उबरने में आपकी मदद करेगा।”

वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कोरोना वायरस से संक्रमित हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ्य होने की कामना की है। गुतारेस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता ने कहा,”महासचिव राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।” ट्रंप के चिकित्सक डॉ सीन कॉनली ने एक बयान में कहा, ” राष्ट्रपति और प्रथम महिला दोनों अभी स्वस्थ हैं और इलाज के दौरान उन्होंने व्हाइट हाउस में अपने घर में रहने का ही फैसला किया है।”

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 4518, नए 481

Sat Oct 3 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 481 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 3166 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 63457 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 2416 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2651 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 25451 हो गई है। […]