इंदौर न्यूज़ (Indore News)

देशभर के कई पर्यटन स्थल अभी से फुल

  • विदेश में दुबई पहली पसंद…वैक्सीन के दोनों डोज लगने से लोगों में डर हुआ कम
  • पूरे जोश से मनेगी क्रिसमस की छुट्टियां और नए साल का जश्न

इंदौर। ओमिक्रॉन (omicron) के चलते भले ही विदेश यात्रा (foreign travel) को लेकर फिर नए नियम आए हों, लेकिन जिन देशों ने यात्रियों के लिए द्वार खोले थे, वहां दिसंबर की छुट्टियां (december holidays) मनाने के लिए लोगों ने मन बनाया है। इतना ही नहीं, देश और प्रदेश के भी सारे पर्यटन स्थलों पर क्रिसमस की छुट्टियों (Christmas holidays) और नए साल के मौके के लिए बंपर बुकिंग हुई है। इंदौर की बात करें तो इसके आसपास के पर्यटन स्थल भी दिसंबर अंत में पर्यटकों से गुलजार होंगे।

इंदौर (Indore) के आसपास चाहे पर्यटन विभाग की प्रॉपर्टी की बात करें या अन्य पर्यटन स्थलों की, लोगों ने दिसंबर अंत में घूमने जाने का पूरा मन बना लिया है। इंदौर के पास पर्यटन विभाग के हनुवंतिया, गांधी सागर, सैलानी 20 दिसंबर से 2 जनवरी तक पूरी तक फुल हो चुके हैं। इनमें 50 प्रतिशत पर्यटक इंदौर के हैं, बाकी भोपाल (Bhopal), मुंबई (Mumbai) के। पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक एनके स्वर्णकार (Regional Manager NK Swarnakar) ने बताया कि पर्यटन विभाग के पास जितनी भी प्रॉपर्टी इंदौर के आसपास हैं, उनमें से बस चोरल को लेकर फिलहाल कम रिस्पांस है। मांडू और महेश्वर में बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल के मौके पर पहुंचेंगे।


अंतरराष्ट्रीय भले कम हो, घरेलू पर्यटन बढ़ा
निजी ट्रेवल एजेंट्स के पास विदेश और देश के पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए जितनी बुकिंग हुई थी, उनमें से अब तक एक भी कैंसल नहीं हुई है। ये वो बुकिंग हैं, जो कुछ महीनों पहले ही हो गई थीं। इनमें दुबई की बुकिंग सबसे ज्यादा है। इसके अलावा देश में राजस्थान के कुछ शहर और गोवा को लेकर लोगों में ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है। प्रदेश में भी सारे पर्यटन स्थल फुल होने को हैं। पचमढ़ी को लेकर भी लोगों ने सबसे ज्यादा रुचि दिखाई है। राजस्थान में उदयपुर (Udaipur in Rajasthan), जयपुर (Jaipur), रणथम्बौर (Ranthambore) में क्रिसमस और नया साल मनाने लोग पहुंचेंगे।

ट्रेवल एजेंट्स के पास पूछताछ बढ़ी
ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मप्र-छग के चैयरपर्सन हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि ओमिक्रॉन के खतरे से फर्क तो पड़ा है, लेकिन वैक्सीन के दोनों डोज और होटल में फॉलो किए जाने वाले हाईजीन से लोगों में कांफिडेंस भी बढ़ा है। इसलिए दिसंबर में घूमने जाने के लिए पर्यटन स्थलों को लेकर पुरानी बुकिंग तो है ही, नई बुकिंग के लिए भी हर दिन पूछताछ भी हो रही है, जो अच्छा संकेत है। देश के कई प्रमुख पर्यटक स्थलों में बुकिंग फुल हो चुकी है और कई जगह अवेलेबिलिटी भी कम ही बची है।

Share:

Next Post

IND vs NZ: विराट कोहली ने टेस्ट मैच में बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Mon Dec 6 , 2021
नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया (team india) ने मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 372 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ विराट कोहली के नाम एकदम अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया है। विराट कोहली दुनिया […]