इंदौर न्यूज़ (Indore News)

डिवाइडर के लिए खोदा गड्ढा कार सहित कई वाहन फंसे

  • ठेकेदार ने नहीं लगाए स्टॉपर, रात के अंधेरे में नहीं दिखता है गड्ढा

इन्दौर (Indore)। गड्ढों में गिरने से इंदौर में कई मौतें हो चुकी हैं। उसके बावजूद नगर निगम के कामों में हर दर्जे की लापरवाही बरती जा रही है। कल मालवा मिल रोड पर डिवाइडर बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में वाहन चालक फिसलकर गिरते रहे, वहीं स्टॉपर नहीं लगाने के कारण रात में एक कार भी गड्ढे में गिर गई, जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला।


सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को आ रही है। अंधेरे में ये गड्ढे नजर नहीं आते हैं और वाहन चालक उसमें घुस जाता है, जिससे उसे चोंट लग जाती है। मालवा मिल चौराहे से लैंटर्न चौराहे की ओर बनाए जा रहे डिवाइडर के लिए यहां से ब्लाक उखाड़ेे जा रहे हैं और गड्ढे किए जा रहे हैं। लोगों का कहना था कि जब से यहां गड्ढे खोदे हैं, तब से रात में रोज चार-पांच घटना हो रही है। यहां स्टॉपर लगाने की मांग की गई है, ताकि लोगों को रात में दिख जाए। इन स्टॉपर पर रेडियम की पट्टी लगाकर काम चालू है कि चेतावनी भी लिखी जाए। स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां दोनों ओर सब्जी और अन्य ठेले खड़े होने के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है, लेकिन ठेले नहीं हटाए जा रहे।

Share:

Next Post

इंदौर एयरपोर्ट हुआ 100 ग्रीन एनर्जी से संचालित होने वाला प्रदेश का पहला एयरपोर्ट

Wed Jul 12 , 2023
देश के 44 प्रमुख एयरपोर्ट में हुआ शुमार, सालाना 52.85 लाख यूनिट बिजली की खपत, इसमें से 24 प्रतिशत खुद उत्पादित कर रहा, बाकी ग्रीन एनर्जी बिजली कंपनी से महंगी दरों पर खरीदी इंदौर। इंदौर (Indore) का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) प्रदेश का पहला एयरपोर्ट बन गया है, जो […]