बड़ी खबर व्‍यापार

सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घटा

नई दिल्ली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स (Bombay Stock Exchange (BSE) Sensex) की टॉप 10 में से नौ कंपनियों ( nine of the top 10 companies) के बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट रही। शेयर बाजारों में भारी बिकवाली से टॉप 9 कंपनियों के मार्केट में 3,09,178.44 करोड़ रुपये घटा है। लेकिन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 18,340.07 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,67,069.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,836.95 अंक यानी 3.11 फीसदी लुढ़क गया।

समीक्षाधीन हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में गिरावट आई। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 96,512.22 करोड़ रुपये घटकर 15,79,779.47 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि टीसीएस का मार्केट कैप 53,488.29 करोड़ रुपये घटकर 13,65,042.43 करोड़ रुपये रह गया।

इसी तरह इंफोसिस की बाजार मूल्यांकन 42,392.63 करोड़ रुपये घटकर 7,08,751.77 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 31,815.01 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 8,11,061.12 करोड़ रुपये पर आ गई। बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 30,333.64 करोड़ रुपये घटकर 4,14,699.49 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 16,291.53 करोड़ रुपये टूटकर 5,42,407.86 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 15,814.77 करोड़ रुपये घटकर 3,93,174.23 करोड़ रुपये रह गया।

इसके अलावा एचडीएफसी का मार्केट कैप 13,319.96 करोड़ रुपये घटकर 4,56,102.42 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 9,210.39 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,36,411.69 करोड़ रुपये रह गई। इसके बावजूद सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर काबिज रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सीतारमण चौथी बार पेश करेंगी बजट, 162 साल पुराना है इसका इतिहास

Mon Jan 31 , 2022
– आम बजट के इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य, जानिए कब आया पहला बजट नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) एक फरवरी, 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट (General budget for the financial year 2022-23) संसद में पेश करेंगी। ये लगातार चौथा मौका होगा जब सीतारमण बजट पेश करेंगी। […]