व्‍यापार

Share Market: बढ़त लेकर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 59 हजार के पार, निफ्टी 270 अंक से ज्यादा उछला

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत की और दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद जबरदस्त बढ़त लेकर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 929 अंकों की उछाल के साथ 59 हजार के स्तर को पार कर गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 59,183 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक भी जोरदार तेजी के साथ कारोबार के अंत में 271 अंकों की बढ़त के साथ 17,625 के स्तर पर बंद हुआ।


साल 2022 के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 310 अंकों की उछाल के साथ 58,564 के स्तर पर खुला, वहीं एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 96 अंकों की तेजी के साथ 17,450 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। गौरतलब है कि साल 2021 के आखिरी दिन बीते शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 459 अंक या 0.80 फीसदी की उछाल के साथ 58,253 पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

एसआईटी ने लखीमपुर खीरी मामले में 5,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की

Mon Jan 3 , 2022
लखीमपुर खीरी । अक्टूबर 2021 के लखीमपुर खीरी मामले (Lakhimpur Khiri case) की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) ने सोमवार को करीब 5,000 पन्नों (5000 pages) का आरोप पत्र (Charge Sheet) दाखिल किया (Files) । मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को आरोपी बनाया गया है। […]