व्‍यापार

Share Market: बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा टूटकर 60000 के नीचे खुला, निफ्टी भी फिसला

नई दिल्ली। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 131 अंक टूटकर 60 हजार के नीचे आकर 59,967 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 29 अंक की गिरावट के साथ 17,914 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।


बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट का दौर जारी रहा था। इस बीच दिन के कारोबार में सेंसेक्स 783 अंक तक टूटकर 60 हजार के स्तर से नीचे 59,971 पर पहुंच गया था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 225 अंकों की भारी गिरावट के बाद 18000 के स्तर से नीचे तक लुढ़क गया। हालांकि, कारोबार के अंत में सेंसेक्स में कुछ सुधार हुआ और यह 656 अंक टूटकर 60,098 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 175 अंक गिरकर 17,938 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत घटी, चांदी महंगी हुई, खरीदने से पहले जानें आज का भाव

Thu Jan 20 , 2022
नई दिल्ली। अगर आप आज आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए दोनों सोने-चांदी का ताजा भाव जानना फायदेमंद होगा। गुरुवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमत कम हुई तो दूसरी ओर चांदी के दाम बढ़ गए। सोने की कीमत में आज 0.11 फीसदी की कमी आई है। इस गिरावट के साथ […]