व्‍यापार

Share Market : हरे निशान पर खुला बाजार, बढ़त पर कारोबार कर रहा इंफोसिस का शेयर

नई दिल्ली। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 64.84 अंक यानी 0.12 फीसदी ऊपर 52,968.89 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.20 अंकों (0.11 फीसदी) की तेजी के साथ 15,872.15 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 98.48 अंक या 0.18 फीसदी के नुकसान में रहा।

बुधवार को इंफोसिस ने तिमाही नतीजों की घोषणा की। इसके बाद आज इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। यह 1554.00 के स्तर पर खुला। मौजूदा समय में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,73,877.52 करोड़ रुपये है। 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 17.8 फीसदी बढ़कर 27,896 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में यह 23,665 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने 2021-22 के लिए आय अनुमान को बढ़ाकर 14 से 16 फीसदी कर दिया है, जो पहले 12 से 14 फीसदी था।


इंफोसिस के लिए बड़े सौदों का प्रवाह मजबूत बना हुआ है। पहली तिमाही में कुल अनुबंध मूल्य 2.6 अरब डॉलर का था। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉक्टर रेड्डी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, रिलायंस, मारुति, टीसीएस, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एल एंड टी और सन फार्मा के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एनटीपीसी, टाइटन, बजाज ऑटो, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, आईटीसी और एचडीएफसी के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.13 बजे सेंसेक्स 64.84 अंक (0.12 फीसदी) ऊपर 52,968.89 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 18.20 अंक (0.11 फीसदी) ऊपर 15,872.15 पर था। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 2.6 अंक नीचे 52,767.13 के स्तर पर खुला। निफ्टी 3.65 अंकों (0.02 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 15,808.70 के स्तर पर खुला था। बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 134.32 अंक (0.25 फीसदी) ऊपर 52,904.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 41.60 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 15,853.95 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

एक बार फिर जम्मू एयरबेस के पास दिखा ड्रोन, मचा हड़कंप

Thu Jul 15 , 2021
जम्मू। कश्मीर में खात्मे की कगार पर पहुंच चुके आतंकी संगठन अब जम्मू संभाग को निशाना बनाने की साजिशें रच रहे हैं। इसके लिए सीमा पार से ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। जम्मू में एक बार फिर से ड्रोन दिखाई दिया है। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के पास बुधवार रात को एक ड्रोन को […]