विदेश

भगोड़े मेहुल चोकसी को डोमिनिका के अस्पताल से मिली छुट्टी

डोमनिका। कोर्ट के आदेश के बाद भगोड़ा और पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB Scam) में आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को डोमनिका में जमानत मिलने के बाद से डोमिनिका-चाइना फ्रेंडशिप अस्पताल में भर्ती था जिसे बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एंटीगुआ एवं बारबुडा पहुंच गया।



बता दें कि डोमनिका में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश के आरोप में वह 51 दिन तक वहां पर हिरासत में रहा। भारत से फरार होने के बाद चोकसी 2018 से एंटीगुआ एवं बारबुडा में रह रहा है, उसने वहां की नागरिकता भी ले ली है। डोमिनिका की हाई कोर्ट (Dominica High Court) ने सोमवार को उसे जमानत (Bail) दे दी थी. चोकसी को मेडिकल आधार पर इलाज कराने के लिए एंटीगुआ जाने की इजाजत दी गई है। कोर्ट के आदेश के बाद मेहुल चोकसी को डोमिनिका-चाइना फ्रेंडशिप हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। चोकसी का अस्पताल में ही इलाज चल रहा था. कोर्ट के आदेश के बाद उसे पुलिस कस्टडी से निकालकर जेल की कस्टडी में भेज दिया गया, हालांकि, तबीयत में सुधार आने तक उसे अस्पताल में ही इलाज कराने की अनुमति मिल गई थी। डोमिनिका की हाई कोर्ट ने मेहुल चोकसी को जमानत (Bail) देते हुए उसे मेडिकल आधार पर इलाज कराने के लिए एंटीगुआ जाने की इजाजत दी थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई के दौरान मेहुल चोकसी जूम के जरिए अस्पताल के बिस्तर से पेश हुआ। उसकी कानूनी टीम का नेतृत्व त्रिनिदाद के वरिष्ठ वकील डगलस मेंडेस ने की. मेंडेस की अगुवाई में अन्य वकील जेना मूर डायर, जूलियन प्रीवोस्ट, जीना डायर मुनरो, वेन नोर्डे और कारा शिलिंगफोर्ड मार्श भी सुनवाई में शामिल हुए।
चोकसी को राहत देते हुए हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि उसे डोमिनिका में अवैध प्रवेश के मामले के लिए वापस लौटना होगा। मेडिकल केयर के लिए चोकसी को कोर्ट ने एंटीगुआ जाने की अनुमति दी जाती है। पिछले महीने जून के आखिरी हफ्ते में भी चोकसी के मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई थी. उस बार भी खराब स्वास्थ्य के चलते वह कोर्ट में पेश नहीं हो सका था. वह अस्पताल से ही पिछली सुनवाई में भी पेश हुआ था।

Share:

Next Post

Share Market : हरे निशान पर खुला बाजार, बढ़त पर कारोबार कर रहा इंफोसिस का शेयर

Thu Jul 15 , 2021
नई दिल्ली। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 64.84 अंक यानी 0.12 फीसदी ऊपर 52,968.89 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.20 अंकों (0.11 फीसदी) की तेजी के साथ 15,872.15 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह […]