व्‍यापार

Share Market : RBI की घोषणाओं से पहले लाल निशान पर खुला बाजार, 54500 के नीचे सेंसेक्स

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा से पहले आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट पर हुई। पिछले सत्र में यह रिकॉर्ड स्तर पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 70.40 अंक (0.13 फीसदी) नीचे 54422.44 के स्तर पर खुला।  

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.10 अंकों (0.07 फीसदी) की गिरावट के साथ 16283.50 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 388.96 अंक या 0.73 फीसदी नीचे आया। शुरुआती कारोबार में 1066 शेयरों में तेजी आई, 580 शेयरों में गिरावट आई और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एशियन पेंट्स, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एसबीआई, एम एंड एम, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, मारुति और इंडसइंड के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, आईटीसी, एचसीएल टेक, डॉक्टर रेड्डी और टाइटन के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 98.29 अंक (0.18 फीसदी) ऊपर 54591.13 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 27.60 अंक (0.17 फीसदी) नीचे 16267.00 पर था। पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कुल 96,642.51 करोड़ रुपये कम हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों में पहले स्थान पर रिलायंस है। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 68.14 अंक (0.13 फीसदी) ऊपर 54,437.91 के स्तर पर खुला।  निफ्टी 13.80 अंकों (0.08 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,272.60 के स्तर पर खुला था।

Share:

Next Post

चिंताजनक: दुनियाभर में कोरोना महामारी की गति हुई तेज, कुल मरीजों का आंकड़ा बीस करोड़ के पार

Fri Aug 6 , 2021
  नई दिल्ली।दुनियाभर में कोरोना (Corona) महामारी की गति तेज हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बृहस्पतिवार को बताया कि सबसे अधिक संक्रामक माना जा रहा कोरोना (Corona) का डेल्टा वैरिएंट (delta variant) भारत (India) सहित 135 देशों में मिला है। वहीं, बीते सप्ताह 26 जुलाई से एक अगस्त के बीच दुनियाभर में […]