देश बड़ी खबर

चिंताजनक: दुनियाभर में कोरोना महामारी की गति हुई तेज, कुल मरीजों का आंकड़ा बीस करोड़ के पार

 

नई दिल्ली।दुनियाभर में कोरोना (Corona) महामारी की गति तेज हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बृहस्पतिवार को बताया कि सबसे अधिक संक्रामक माना जा रहा कोरोना (Corona) का डेल्टा वैरिएंट (delta variant) भारत (India) सहित 135 देशों में मिला है। वहीं, बीते सप्ताह 26 जुलाई से एक अगस्त के बीच दुनियाभर में 40 लाख नए मरीज मिले हैं।

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने बताया कि बीते एक सप्ताह से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। डब्ल्यूएचओ (WHO) के महानिदेशक ट्रेड्रॉस एडहानोम घेब्रेसस ने बताया कि पूर्वी भूमध्यसागर 37 फीसदी और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रों में कोरोना (Corona) के सबसे अधिक 33 फीसदी मामले मिल रहे हैं। इसी तरह दक्षिणपूर्व एशिया में संक्रमण के मामले में नौ फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

मौतों का आंकड़ा 42 लाख पार
डब्ल्यूएचओ (WHO) ने चेताया है कि संक्रमण की रफ्तार इसी तरह बनी रही तो अगले सप्ताह दुनियाभर में कुल मरीजों का आंकड़ा 21 करोड़ के पार हो जाएगा। वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 42 लाख से अधिक हो गया है। आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में संक्रमण के मामले में नौ फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बीते सप्ताह 5,43,420 मामले सामने आए हैं। भारत में भी सात फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है और 2.83 लाख से अधिक मरीज मिले हैं।


मौतों की दर में आठ फीसदी की गिरावट दर्ज
डब्ल्यूएचओ के अनुसार बीते सप्ताह मौतों की दर में आठ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीते सप्ताह दुनियाभर में 64 हजार कोरोना मरीजों की मौत हुई है। हालांकि, पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रों और पूर्वी भूमध्यसागर में मौतों की दर में48 और 31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बीते सप्ताह इंडोनेशिया में सबसे अधिक 12,444 मरीजों की मौत हुई है। यहां मौतों की दर में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।\\

केरल में 22 हजार से ज्यादा नए मरीज
बीते बुधवार को केरल में कोविड-19 के 22 हजार 414 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,71,563 हो गई। वहीं और 108 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 17,211 हो गई। कोविड-19 जांच को लेकर मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में 16.64 लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई जिनमें 2.58 फीसदी संक्रमित मिले हैं।

वायरस के दूसरे रूप भी सक्रिय…डब्ल्यूएचओ ने चेताया है कि डेल्टा वैरिएंट के साथ वायरस के दूसरे रूप भी सक्रिय हैं। दुनिया के 182 देशों में अल्फा, 132 देशों में बीटा जबकि 81 देशों में गामा वैरिएंट की मौजूदगी अब भी है। वैज्ञानिकों को डर है कि तीनों वैरिएंट मिलकर अगर कोई और रूप धारण कर लेते हैं तो आने वाले समय में बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक ही व्यक्ति में दो वैरिएंट भी मिले हैं जिसको लेकर सर्तक रहना होगा।

कुल मरीज – 200,276,447
कुल मौतें – 42,57,057

Share:

Next Post

Apple ऑफिस में महिला कर्मचारी ने Sexism को लेकर किया Tweet, कंपनी ने लिया एक्‍शन

Fri Aug 6 , 2021
Apple ऑफिस में महिला कर्मचारी ने sexism को लेकर किया Tweet, जानिए फिर क्‍या हुआ दुनिया के कई बड़े-बड़े कार्यालयों में कर्मचारी कुछ न कुछ अजीब तरह के काम करते रहते है जिससे वे सोशल मीडिया में भी सुर्खियों बटोरते रहते हैं। इसी तरह मामला अब सबसे बड़े ब्रांड Apple में देखने को मिला जहां […]