बड़ी खबर व्‍यापार

बाजार यार्ड में प्याज की हर दिन 3 हजार बोरी की आवक, किसानों को मिल रहा अच्छा भाव

राजकोट। राजकोट में पुराने बाजार यार्ड में प्याज की भरपूर आपूर्ति है । मार्केट यार्ड हर दिन 3000 बोरी प्याज की आय कर रहा है। जब बाजार यार्ड के अध्यक्ष डीके सखिया के मुताबिक सरकार की ओर से प्याज के निर्यात की अनुमति मिलने से किसानों को अधिक कीमत मिल रही है। वर्तमान में किसानों को राजकोट बाजार यार्ड में 600 से 650 रुपये प्रति क्विंटल प्याज मिल रहा है।

डी.के. सखिया ने कहा कि बीएटीएवाईए की इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि प्याज के आयात पर अधिक शुल्क के कारण किसानों को अधिक कीमत मिल रही है। हालांकि पिछले साल उत्पादन विफल रहा। इसलिए इस साल प्याज का उत्पादन अच्छा रहा है। इस वर्ष बहुतायत से उत्पादन कर रहे किसानों ने प्याज के कम दाम मिलने की संभावना जताई।

इस साल के अंत में नया प्याज राजस्व शुरू हुआ है। रोपण में वृद्धि हुई थी लेकिन मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण इस वर्ष प्याज की पैदावार में गिरावट आई है। आज से, नए प्याज की आय बयाना में शुरू हुई है जो अब मकरसंक्रांत तक जारी रहेगा। फिर भी जनवरी के अंत तक राजस्व होगा। वर्तमान में, राजकोट, लोधिका और पधारी तालुका में 180 गांवों से नए प्याज आ रहे हैं।  (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

Next Post

चावल चोर ही नहीं, वैक्सीन चोर भी है ममता सरकार : विजयवर्गीय

Mon Jan 11 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराने का प्रचार किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। पार्टी के केंद्रीय प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा है कि ममता सरकार न केवल चावल चोर है बल्कि […]