जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

15 जनवरी से गूंजने लगेगी शादी शहनाई, जानिए 2023 में शादी के कितने हैं शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली (New Delhi) । साल 2023 में अगर आपके मन में शादी के लड्डू फूट रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप जनवरी से लेकर दिसंबर तक किस-किस तारीख को सात फेरे ले सकते हैं.मकर संक्रांति से फिर शादी-विवाह की शुरुआत हो जाएगी. भांवर की पहली शुभ लग्न 15 जनवरी को है.वैसे,यहां बता दे कि जनवरी में 8 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. मार्च में होलाष्टक लगने के कारण 15 तारीख से कोई विवाह मुहूर्त नहीं है. फिर अप्रैल ब्रेक के बाद मई में शादी के सीजन की शुरूआत होगी.

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक वर-वधू की कुंडली के हिसाब से इनमें से कई तिथियां उनके लिए उपयुक्त नहीं होंगी. साल 2023 में शादी के कुल 63 शुभ मुहूर्त के दिन उपलब्ध हैं. इन 63 दिन में आप जब चाहें विवाह कर सकते हैं. जुलाई, अगस्त,सितंबर और अक्टूबर में विवाह कार्य वर्जित रहेंगे. गौरतलब है कि मानसून के सीजन में देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. इसके बाद सभी शुभ व मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं.भगवान विष्णु दीपावली के बाद देवउठनी एकादशी के दिन योग निद्रा का त्याग करते हैं. इसके बाद विवाह के शुभ मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं. इस दिन तुलसी-शालिग्राम विवाह के बाद विवाह की शहनाई बजाने के मुहूर्त शुरू हो जाएंगे. वहीं,अप्रैल माह में हिन्दू पंचांग के मुताबिक विवाह के लिए कोई शुभ तिथि नहीं निकल रही है.


शादी की शुभ तारीख और मुहूर्त
जनवरी 2023 में विवाह मुहूर्त : जनवरी में 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं, यानी जनवरी में 9 शुभ दिन उपलब्ध हैं.

फरवरी 2023 विवाह मुहूर्त : 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 22, 23 और 28 फरवरी को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं, यानी फरवरी में 13 शुभ दिन उपलब्ध हैं.

मार्च 2023 विवाह मुहूर्त : 1, 5, 6, 9, 11 और 13 मार्च को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं, यानी मार्च में 6 दिन उपलब्ध हैं

अप्रैल 2023 विवाह मुहूर्त : अप्रैल में कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है.

मई 2023 विवाह मुहूर्त : 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 मई को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं, यानी मई में कुल 13 शुभ दिन उपलब्ध हैं.

जून 2023 विवाह मुहूर्त – 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 जून को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं, यानी जून में कुल 11 शुभ दिन उपलब्ध हैं.

इस साल चार माह में नहीं हैं कोई शुभ मुहूर्त. ये महीने हैं जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित‍ विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे PM मोदी, केंद्रीय बजट से पहले राय-सुझाव लेंगे

Fri Jan 13 , 2023
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम केंद्रीय बजट से पहले उनकी राय और सुझाव लेने के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति और इसकी चुनौतियों का आकलन करेंगे। जानकारी के मुताबिक, संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो सकता है। बजट सत्र छह अप्रैल तक […]