उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शहीदी पर्व आज… सुबह सिख समाज ने निकाली गौरव रैली

  • आज शाम को होगा सहिबजादों की शहादत पर नाटक का मंचन

उज्जैन। सिख समाज तथा विद्याभारती द्वारा आज वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सुबह फ्रीगंज स्थित गुरुद्वारे से गौरव रैली निकाली गई। वहीं आज शाम शहीद पार्क पर गुजरी माता के साहिबजादों की शहादत पर केंद्रित नाटक का मंचन होगा। रात में कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा। सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोबिंदसिंह ने धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे वंश का बलिदान दिया था। उनके माता पिता के अलावा चार पुत्रों ने भी शहादत दी थी। उन्हीं चार साहिबजादों की स्मृति में आज वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है।


इस अवसर पर आज सुबह गुरुद्वारा फ्रीगंज से गौरव रैली की शुरूआत हुई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुरुद्वारा माता गुजरी जी, गीता कालोनी, बुधवारिया में समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में सिख समाज के युवा, महिलाएं और पुरुष शामिल होकर साहिबजादों के शौर्य और शहादत को नमन किया। आयोजकों के अनुसार आज शाम 6 बजे शहीदपार्क पर गुरु तेगबहादुर से चार साहिबजादों की शहादत गाथा पर केन्द्रित नाटक चांदनी चौक से सरहिंद तक का लाईट एंड साउंड आधारित मंचन होगा। यह प्रस्तुति पंजाबी रंगमंच, पटियाला की है, जिसमें 24 से अधिक कलाकार कलाकार भाग लेंगे। नाट्य मंचन के बाद शहीद पार्क से समाजजनों द्वारा एक विशाल कैंडल मार्च निकाला जाएगा जो गुरुद्वारा सुखसागर, फ्रीगंज पर समाप्त होगा।

Share:

Next Post

पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर PayU ने अपने 150 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

Mon Dec 26 , 2022
नई दिल्ली: पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर पेयू (PayU) ने अपने 150 कर्मचारियों को कंपनी से निकाल (layoffs) दिया है. यह भारत में इसके कुल कर्मचारियों का 6 फ़ीसदी हिस्सा है. नीदरलैंड की इस कंपनी द्वारा की गई छंटनी का असर मुख्य रूप से पेयू की इंडिया यूनिट और विम्बु पर पड़ा है. विम्बु कैलिफोर्निया की एक […]