टेक्‍नोलॉजी

मारुति की सस्ती SUV ने कर दी Creta-Nexon की छुट्टी! 6 महीने में बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. इसकी कारें भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं. देश में बिकने वाली प्रत्येक दूसरी कार मारुति की ही होती है. अब मारुति ने अपनी सबसे नई एसयूवी ग्रैंड विटा (Grand Vitara) के जरिए बाकी कंपनियों को चिंता में डाल दिया है. ग्रैंड विटारा को पिछले साल सितंबर में ही लॉन्च किया गया था. पिछले 6 महीने में ग्रैंड विटारा को बंपर तरीके से खरीदा गया है. अब खबर आई है कि ग्रैंड विटारा की बुकिंग बढ़कर 1.20 लाख पर पहुंच गई है, जिससे एसयूवी के लिए वेटिंग पीरियड 9 महीने तक पहुंच गया है.

भारतीय बाजार में ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी की सबसे महंगी एसयूवी है, लेकिन यह फीचर्स और इंजन के हिसाब से यह अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी किफायती है. ग्रैंड विटारा हाइब्रिड इंजन और सीएनजी दोनों के साथ उपलब्ध है. एसयूवी में शानदार फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज भी मिल जाता है, जो सेगमेंट में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडराइडर को छोड़कर किसी भी एसयूवी में नहीं मिलता है. हाइारइडर और ग्रैंड विटारा को मारुति और टोयोटा की पार्टनरशिप के तहत दोनों ने मिलकर बनाया है. कंपनी ने जनवरी 2023 तक ग्रैंड विटारा की 32,000 से ज्यादा यूनिट डिलीवर कर चुकी है.


कीमत और कॉम्पिटिटर्स
नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है. यह मिड-साइज स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल 20 लाख से कम कीमत वाले सेगमेंट में कई SUVs को टक्कर देता है, जिसमें Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq भी शामिल हैं. ग्रैंड विटारा में एक बड़ी सनरूफ के साथ नए जमाने के तमाम मॉडर्न फीचर्स भी मिल जाते हैं.

इंजन और माइलेज
ग्रैंड विटारा में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला एक बिल्कुल नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसे ई-सीवीटी के साथ जोड़ा गया है. इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी मिलता ,है जो 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT के साथ आता है. ग्रैंड विटारा के मैनुअल वेरिएंट में वैकल्पिक AWD भी मिलता है. हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 27.97 kmpl तक के ARAI दावा किए गए माइलेज के साथ यह भारत की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट SUV है.

Share:

Next Post

संजय सिंह सहित AAP के नेताओं को हिरासत में लिया गया, CBI दफ्तर के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन

Sun Feb 26 , 2023
नई दिल्ली: सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे आप सांसद संजय सिंह सहित पार्टी के अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज सीबीआई के समक्ष दिल्ली शराब नीति मामले में पेश हुए हैं. इस दौरान सीबीआई दफ्तर के बाद आम आदमी पार्टी के समर्थकों की भारी […]