जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

Jabalpur में भीषण अग्नि हादसा, 3 की मौत

  • बिलहरी क्षेत्र स्थित पिंक सिटी में मध्यरात्रि घटना

जबलपुर। जबलपुर के गोराबाजार थाना अंतर्गत बिलहरी पिंक सिटी में डब्ल्यूसीआर के प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर के घर पर मध्यरात्रि शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण अग्नि हादसा घटित हो गया। जिसमें दो महिलाओं सहित एक मासूम बच्ची आग व दम घुटने से मौत हो गई। वहीं डब्ल्यूसीआर के अधिकारी व उसकी वृद्ध मॉ को आसपास के निवासियों ने बचा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही केंट विधायक, एसपी सहित अन्य अधिकारीगण मौके पर पहुंच गए। प्राप्त जानकारी अनुसार पिंक सिटी में वेस्ट सेंट्रल रेलवे में प्रोटोकाल इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ आदित्य सोनी का मकान नंबर-78 है। जहां पर वह अपनी मॉ 70 वर्षीय अनुराधा सोनी, 32 वर्षीय पत्नि नेहा के साथ निवास करते है। हालही में उनकी भोपाल निवासी बहन 37 वर्षीय रितु सोनी अपनी सात वर्षीय बेटी परी उर्फ धनविष्टा के साथ यहां आई हुई थी। रात्रि करीब ढाई बजे जब सभी लोग सो रहे थे, उसी समय शॉट सर्किट से मकान पर आग लग गई जो कि ऊपर के फस्र्ट फ्लोर में तेजी से फैली और पूरे मकान पर धुआं भर गया। जिसके बाद मची चीख पुकार पर कालोनी का गॉर्ड और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होने मकान के निचले हिस्से में सो रही आदित्य सोनी की मॉ अनुराधा को बाहर निकाला और उसके बाद आदित्य को बाहर निकला। वहीं आग और दम घुटने से आदित्य की पत्नि नेहा सोनी व उनकी बहन रितु व सात वर्षीय भांजी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ननि के अमले ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Share:

Next Post

Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में हारे, भारत के गोल्ड की उम्मीद फिर टूटी

Fri Aug 6 , 2021
टोक्यो. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) सेमीफाइनल में हार गए. इसके बाद भी मेडल की उम्मीद कायम है. वे अब रेपचेज में उतरेंगे. बजरंग को 65 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में मौजूदा ओलंपिक मेडलिस्ट और तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन अजरबैजान के हाजी अलीयेव (Haji Aliyev) ने 5-12 से […]