क्राइम देश

दिल्ली पुलिस के मालखाने में आधी रात को लगी भीषण आग,सैकड़ों वाहन जलकर खाक

नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (Police Training School in Wazirabad) के मालखाना (Yard) में रविवार देर रात भीषण आग लगने से करीब 250 वाहन जलकर खाक हो गए। हालांकि, इतनी गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।



जानकारी के अनुसार, साोनिया विहार थाना क्षेत्र के वजीराबाद इलाके में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के मालखाना में रविवार देर रात करीब 12:35 बजे भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से करीब 200 दोपहिया और 45 चार पहिया वाहन जलकर खाक हो गए। अग्निशमन की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर तड़के 02:30 बजे तक आग बुझा दी।

आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुए सभी वाहन बाहरी जिले की केस प्रॉपर्टी का हिस्सा हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। सोनिया विहार थाना पुलिस उचित धाराओं में मामला दर्ज कर आग लगे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

वजीराबाद में स्थित यह मालखाना 500 वर्ग गज में फैला हुआ है। मालखाना वह स्थान है जहां जब्त किए गए वाहन रखे जाते हैं।

Share:

Next Post

कर्नाटक के मांड्या में हनुमान ध्वज फहराने का मामला गरमाया, हंगामे के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

Mon Jan 29 , 2024
मांड्या (Mandya) । कर्नाटक (Karnataka) के मांड्या में हनुमान ध्वज (hanuman flag) फहराने का मामला गर्माता जा रहा है। इस घटना को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। प्रशासन ने मांड्या के केरागोडु गांव (Keragodu Village) में सुरक्षा बढ़ा (increased security) दी है। मांड्या में बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, […]