• img-fluid

    पालिया की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग

  • November 13, 2021

    ड्रम फूटने की आवाज दूर तक सुनाई देती रही, बमुश्किल काबू पाया
    इंदौर। सांवेर रोड क्षेत्र (Sanwer Road area) स्थित बजरंग पालिया (Bajrang Palia) में आज तडक़े एक केमिकल फैक्ट्री (chemical factory) में आग लग गई और देखते ही देखते फैक्ट्री के कई हिस्सों को चपेट में ले लिया। तेज हवा (strong wind) के कारण आग फैलती रही। इस पर नियंत्रण पाने के लिए दमकलकर्मियों (firefighters) को मशक्कत करना पड़ी। करीब एक घंटे तक पानी के अभाव में काम रुका रहा। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों (firemen) ने आग बुझाने का प्रयास किया। करीब 30 टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया।


    मिली जानकारी के अनुसार घटना तडक़े चार बजे की बताई जा रही है। बजरंग पालिया में केमिकल और स्याही बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने पर ग्रामीणों (villagers) ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। दमकलकर्मी जब तक पहुंचते, आग काफी फैल चुकी थी। एसपी फायर आरएस निंगवाल के मुताबिक फैक्ट्री में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी। इसके कारण पानी नहीं मिल पाया और नगर निगम (Municipal Corporation) के टैंकर (tankers) के भरोसे करीब एक घंटे तक काम रुका रहा। बाद में फायर ब्रिगेड (fire brigade) के दस टैंकर पहुंचे, लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं थे। आग पर नियंत्रण पाने के लिए कुछ शेडों को भी तोड़ा गया, बाद में आग बुझाने का काम आगे बढ़ा। बताया जा रहा है कि पास में ही पॉलिथीन बनाने की फैक्ट्री थी। यदि आग और फैलती तो वह भी चपेट में आ जाती। एसपी ने बताया कि फैक्ट्री में रखे केमिकल के छोटे-बड़े ड्रम आग लगने के दौरान धमाकों से फूट रहे थे।

    Share:

    Mumbai Drug Case: ड्रग्स मामले में Aryan Khan से देर रात NCB दफ्तर में हुई पूछताछ, हिरासत को लेकर भी हुए सवाल-जवाब

    Sat Nov 13 , 2021
    डेस्क। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिल चुकी है लेकिन हर शुक्रवार उसे एनसीबी के सामने पेश होना होता है। अदालत द्वारा जमानत की शर्तों में यह एक बात भी शामिल है। ऐसे में शुक्रवार को आर्यन खान एनसीबी दफ्तर पहुंचा था। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved