बड़ी खबर

कांग्रेस हाईकमान को चिट्ठी लिखने के पीछे ये है मास्टर माइंड


नई दिल्ली। सोमवार को हुई CWC की बैठक में अध्यक्षता को लेकर बवाल चल रहा है। यह कांग्रेस के 23 नेताओं के चिट्ठियों पर के कारण चल रहा है। इस चिठ्ठी का खाचा पांच महीने पहले पार्टी के सांसद शशि थरूर के घर पर खींचा गया था। थरूर के घर पर आयोजित डिनर के वक्त इस पर चर्चा हुई थी। इस मीटिंग में कई बड़े छोटे कांग्रेस नेताओं को आमंत्रित किया गया था। जहां ने कुछ पर इस पर दस्तखत करने से इंकार कर दिया था। इस डिनर में शामिल होने वाले लोगों में पी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम, सचिन पायलट, अभिषेक मनु सिंघवी, मणिशंकर अय्यर भी मौजूद थे, हालांकि इन लोगों ने चिट्ठी पर दस्तखत से इंकार कर दिया था।

इस बात की पुष्टि करते हुए सिंघवी ने कहा कि मुझे थरूर के यहां डिनर पर आमंत्रित किया गया था। पार्टी के भीतर जरूरी रिफार्म्स पर यह एक अनौपचारिक बैठक थी।

चिट्ठी पर दस्तखत करने वाले एक अन्य संसद सदस्य ने कि ‘वह चिट्ठी व्यक्तियों को नहीं बल्कि मुद्दों को संबोधित थी। गांधी परिवार और अन्य वरिष्ठ नेताओं को संदेश पढ़ना चाहिए ना कि संदेश वाहक को निशाना बनाया जाए। चिट्ठी बदलाव के उद्देश्य से लिखी गयी थी ‘

Share:

Next Post

भारत में 60,975 नए मामले सामने आए, 24 घण्‍टे में 848 नए लोगों की मौत

Tue Aug 25 , 2020
नई दिल्‍ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है । भारत में कोविड-19 के मामले 31 लाख के आंकड़े को पार चुके हैं। मंगलवार को 60,975 नए मामले सामने आए हैं । लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 24 […]