उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

Mathura : भारत में पहली बार इस महिला को होने जा रही है फांसी, जानिए पूरा मामला

मथुरा। आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब किसी महिला कैदी को फांसी पर लटकाया जाएगा। मथुरा (Mathura) स्थित उत्तर प्रदेश के इकलौते महिला फांसीघर में अमरोहा की रहने वाली शबनम को मौत की सजा दी जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। निर्भया के आरोपियों को फांसी पर लटकाने वाले मेरठ के पवन जल्लाद (Pawan Jallad) भी दो बार फांसीघर का निरीक्षण कर चुके हैं। हालांकि फांसी की तारीख अभी तय नहीं है।


गौरतलब है कि अमरोहा की रहने वाली शबनम ने अप्रैल 2008 में प्रेमी के साथ मिलकर अपने सात परिजनों की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शबनम की फांसी की सजा बरकरार रखी थी। राष्ट्रपति ने भी उसकी दया याचिका खारिज कर दी है। लिहाजा आजादी के बाद शबनम पहली महिला कैदी होगी जिसे फांसी पर लटकाया जाएगा।


आज तक किसी महिला को नहीं हुई फांसी : गौरतलब है कि मथुरा जेल में 150 साल पहले महिला फांसीघर बनाया गया था। लेकिन आजादी के बाद से अब तक किसी भी महिला को फांसी की सजा नहीं दी गई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने बताया कि अभी फांसी की तारीख तय नहीं है, लेकिन हमने तयारी शुरू कर दी है। डेथ वारंट जारी होते ही शबनम को फांसी दे दी जाएगी।

बिहार से मंगवाई जाएगी रस्सी : जेल अधीक्षक के मुताबिक पवन जल्लाद दो बार फांसीघर का निरिक्षण कर चुका है। उसे तख्ता-लीवर में कमी दिखी, जिसे ठीक करवाया जा रहा है। बिहार के बक्सर से फांसी के लिए रस्सी मंगवाई जा रही है। अगर अंतिम समय में कोई अड़चन नहीं आई तो शबनम पहली महिला होंगी जिसे आजादी के बाद फांसी की सजा होगी।

Share:

Next Post

चंडीगढ़ University ने लॉन्च किया #KaamKiDegree प्रोग्राम

Wed Feb 17 , 2021
नई दिल्‍ली । चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) ने upGrad के साथ मिल कर #KaamKiDegree प्रोग्राम लॉन्‍च किया है. इसे लेकर upGrad के को-फाउंडर फाल्गुन कोम्‍पल्ली ने कहा कि ‘चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अविश्‍वसनीय तरीके से इंडस्ट्री को संरक्षण देने के साथ ‘अपग्रेड’ के प्रभावशाली प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन लर्निंग (Online Learning) को वैश्विक एक्सपोजर देने का काम […]