आचंलिक

वाहन रैली में गुलाबी पगड़ी में पुरुषों के साथ मातृ शक्ति भी शामिल हुई

  • मंदिर पर ध्वजारोहण, अभिषेक, आरती व श्रृंगार किया, दोपहर में भजन कीर्तन के बाद प्रसाद व ठंडाई वितरण

नागदा। चेटीचंड पर सिंधी समाज ने अपने आराध्य भगवान झूलेलाल की जयंती भी मनाई। इस अवसर पर सुबह से शाम तक आयोजनों का दौर चला। सुबह वाहन रैली व शाम को जुलूस के रुप में समाजजन नगर में निकलें, तो मंदिर पर भी आयोजनों का क्रम चला। सुबह वाहन रैली में गुलाबी पगड़ी पहने निकलें समाज के पुरुषों के साथ मातृ शक्ति भी धर्म ध्वज लिए शामिल हुई। वाहन रैली मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से गुजरकर चंबल तट पहुंची। वहीं सुबह 8.30 बजे मंदिर पर समाज अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सुबह 9 बजे भगवान का अभिषेक, आरती व आकर्षक श्रृंगार किया गया, वहीं दोपहर में भजन कीर्तन के बाद प्रसाद व ठंडाई वितरण किया गया।



बग्गी में नजर आएं भगवान, पगड़ी पहन महिलाओं ने किया गरबा
शाम को समाज की अगुवाई में भव्य जुलूस निकाला गया। शाम करीब 5.30 बजे मंदिर से शुरू हुआ जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से गुजरकर पुन: मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ। इसके बाद सहभोज का आयोजन किया गया। जुलूस में भगवान झूलेलाल की तस्वीर को बग्गी में विराजित किया गया था। शोभा यात्रा में खास यह था कि महिलाएं लाल पगड़ी पहन गरबा करती चल रही थी। शोभा यात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। वहीं डीजे, ढोल, ताशे, बैंडबाजे पर समाजजन थिरकते नजर आएं। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से समाज संरक्षक डॉ. एसआर चावला, सुरेश पंजाबी, चंद्रप्रकाश टिलवानी, ठाकुरदास चंदनानी, बंसीलाल चंदनानी, भगवानदास लीलानी, हेमंत दासवानी, जयंतीलाल कोटवानी, योगेश तोलानी, ईश्वरलाल धनवानी, अतुल धनवानी, नारायणदास खत्री, गौरव तोलानी, पवन कोटवानी, दीपक कोटवानी, सुनील लीलानी, महेश दासवानी, श्यामलाल खत्री, देवेंद्र चंपू दासवानी, भरत धनवानी, मुरली खत्री आदि मौजूद थे।

Share:

Next Post

मैंटेनेंस करते समय हाइड्रोजन टैंक में लगी आग, चार श्रमिक झुलसे, तीन रैफर

Fri Mar 24 , 2023
नागदा। ग्रेसिम केमिकल डिविजन में गुरुवार दोपहर हादसा हो गया। यहाँ हाइड्रोजन टैंक के मैटेनेंस के दौरान आग लग गई जिससे चार श्रमिक झुलस गए। गंभीर घायल तीन श्रमिकों को जनसेवा में प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर रैफर किया गया है। एक श्रमिक का इलाज जनसेवा में जारी हैं। दोपहर 12.30 बजे हादसे के बाद […]