आचंलिक इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निर्दलीय परमानंद तोलानी ने कांग्रेस से मांगा समर्थन

इंदौर। कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bomb) द्वारा कल अपना नामांकन पत्र वापस लेने के बाद अब कांग्रेस का कोई उम्मीदवार इंदौर (Indore) लोकसभा क्षेत्र (Lok Sabha Constituency) में नहीं बचा है। इसके चलते अब कांग्रेस की मजबूरी है कि वह किसी निर्दलीय उम्मीदवार (Independent Candidate) को समर्थन करें।


ऐसे मौके का फायदा उठाते हुए लगातार 19 बार विभिन्न चुनाव लड़ चुके अनुभवी निर्दलीय उम्मीदवार परमानंद तोलानी (Parmanand Tolani) ने कांग्रेस से समर्थन (Support) मांगा है। परमानंद तोलानी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को पत्र लिखकर कहा है कि अगर कांग्रेस मेरा समर्थन करती है तो मैं कांग्रेस की रीती नीतियों पर चलकर इंदौर लोकसभा क्षेत्र से विजयश्री हासिल करने का पूरा प्रयास करूंगा।

Share:

Next Post

नर्मदा नदी में ज्यादा पानी छोडऩे से पिछड़ रहा दो बड़े पुलों का काम

Tue Apr 30 , 2024
कम पानी छोडऩे का आश्वासन तो मिला, लेकिन पूरा नहीं हुआ इंदौर। मोरटक्का (Moratkka) में नर्मदा नदी (Narmada river) पर बनाए जा रहे दो बड़े पुलों (Bridges) का काम ओंकारेश्वर बांध (Omkareshwar Dam) से ज्यादा पानी (water) छोड़े जाने के कारण बार-बार प्रभावित हो रहा है। इससे खासतौर पर दोनों पुलों के मध्य भाग का […]