आचंलिक

महिषासुर बना रानी तालाब स्थित माता के मंदिर का मेला ठेकेदार

  • मेला परिसर में मनमानी रंगदारी ना देने पर खून बेचकर पैसा वसूलने की दे रहा धमकी

रीवा। आज दिनांक को हम पहुंचे जिला मुख्यालय से सटे रानी तालाब स्थित मंदिर के सामने जहां दूर-दूर से लोग 9 दिन के लिए अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए छोटी-छोटी दुकानें जिनमें की माता की चुनरी नारियल अगरबत्ती इत्यादि मिलते हैं कि रेहटी लगाते हैं परंतु प्रशासन की कमजोरी कहे या कि ठेकेदार की रंगदारी कमाई तो दूर यह व्यापारी अपनी दुकान तक ठीक से चला नहीं पा रहे ठेकेदार द्वारा रंगदारी देने से मना करने पर शरीर से खून निकालने तक की धमकी दी जाती है इन व्यापारियों से ठेकेदार मनमानी ढंग से 9 दिन का 10 से ?12000 तक अपनी मर्जी से ले रहा है जबकि नगर निगम प्रशासन द्वारा रेट शुल्क बहुत कम रखा गया है वही ठेकेदार शासन के पैसे से अपनी धनकुबेरी चला रहा है रानी तालाब स्थित मेले का भ्रमण करने पर वहा की स्थिति देखकर सभी लोगों के दिमाग के परचख्खे उड़ गए ,वहां जिन व्यापारियों ने 9 दिन के लिए मंदिर परिसर के सामने पूजा पाठ ,सिंदूर इत्यादि की दुकान लगा रखी है उन्होंने अपनी ऐसी आपबीती बताई व्यापारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां किसी भी दुकान का ,किसी भी तरह का रेट निर्धारित नहीं है।


ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन ?300 से लेकर?1000 तक वसूले जाते हैं कहीं भी किसी तरह की रेट लिस्ट चस्पा नहीं है पैसे ना देने पर ठेकेदार द्वारा खून निकाल कर बेचकर पैसे वसूलने की धमकी दी जाती है कुछ दुकानदार प्रतिदिन भी पैसा दे रहे हैं और कुछ ने यह कहा कि 9 दिन होने के बाद कितना पैसा लिया जाएगा इस बात की जानकारी हमें नहीं है यह बात कोई हवा हवाई नहीं है ठेकेदार रानी तालाब मंदिर परिषद के आसपास स्थित दुकानदारों के अंदर गुंडाराज का भय फैला कर रखा है आखिर कारण क्या है कि नगर निगम प्रशासन वह पुलिस को आज तक ठेकेदार के गुंडाराज की भनक तक नहीं लग पाई इससे जुड़े सभी तथ्यों के साथ अगले अंक में विस्तार से पढ़ें करेंगे !

Share:

Next Post

मिशन 23 की तैयारी में जुटे दावेदार

Sun Oct 2 , 2022
हटा में पूर्व विधायक का शक्ति प्रदर्शन सम्मेलन संपन्न हटा। निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब दलगत नेताओं का फोकस आगामी विधानसभा चुनावों यानी मिशन 2023 पर है जिसे लेकर भिन्न भिन्न तरीको से शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू हो चुका है और जब कोई मौका या अवसर हो तो दावेदार उसको शक्ति प्रदर्शन […]