इंदौर न्यूज़ (Indore News)

66 नंबर वार्ड में सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवार

  • पहले यहां से भाजपा की कंचन गिदवानी हो गई थी निर्विरोध, अब अपने ही समाज के लोगों से करना पड़ेगा मुकाबला

इंदौर। वार्ड क्रमांक 66 में इस बार सबसे ज्यादा घमासान मचेगा। सिंधी बहुल इस वार्ड में सिंधी समाज ही भाजपा द्वारा दिए गए कंचन गिदवानी के नाम का विरोध कर रहा है। कंचन पहले इस वार्ड से निर्विरोध ही चुन ली गई थी, लेकिन इस बार उन्हें यहां अपने समाज के लोगों से ही मुकाबला करना है। कल तक इस वार्ड से 23 लोगों ने अपना नामांकन जमा करवा दिया है।

हालांकि 22 जून को तय होगा कि इसमें से कितने लोग नाम वापसी करते है। उसके बाद ही निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्येक वार्ड में प्रत्याशियों के नए आंकड़े जारी किए जाएंगे जो चुनाव मैदान में रहेंगे। कल आखिरी दिन बड़ी संख्या में नामांकन फार्म जमा हुए हैं, जिसमें महापोर के 10 नामांकन जमा हुए हैं। इस के साथ ही कल वार्ड क्रमांक 66 में 16 नामांकन फार्म जमा हुए हैं।


बताया जा रहा है कि यहां से 23 उम्मीरदवारों ने अपना नामांकन फार्म जमा किया है। इस वार्ड में गिदवानी के नाम का विरोध उनके ही समाज के लो कर रहे हैं और उन्हें बाहरी बता रहे हैं, हालांकि गिदवानी यहां से पार्षद रही हैं, लेकिन इस बार उनका मुकाबला कड़ा होने वाला है। सूत्रों का कहना है कि इसमें से 7 से 8 लोग अपना नामांकन वापस ले सकते हैं, फिर भी करीब 15 नाम तो यहां रह सकते हैं, जो निश्चित ही गिदवानी के वोट कम करेंगे।

इसके साथ ही जिन वार्डों में बागियों ने नामांकन फार्म जमा कर दिए हैं, वे भी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के ज ीत का समीकरण बिगाड़ देंगे। कल आखिरी दिन वार्ड क्रमांक 14 में 12, वार्ड क्रमांक 15 में 11, वार्ड क्रमांक 46 में 13, वार्ड क्रमांक 48 में 11 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। बाकी वार्डों में आंकड़ा 10 के अंदर ही रहा। कल कुल 356 पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। 22 जून के बाद इनकी वास्तविक संख्या सामने आएगी।

Share:

Next Post

इंदौर में एसपी रहे चौहान के पोते ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली

Sun Jun 19 , 2022
इंदौर। इंदौर (Indore) में पदस्थ रहे एक एसपी के पोते ने फांसी (hanging) लगा ली। वह कर्ज (debt) से परेशान था। ऑनलाइम गेम (online game) में उस पर कर्ज हो गया था। लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia police)  ने बताया कि अमित पिता योगेशसिंह चौहान का शव फंदे पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि वह […]