देश राजनीति

मायावती बोलीं, विकास दुबे मुठभेड़ की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो निष्पक्ष जांच

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कानपुर के शातिर अपराधी विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने पर मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि कानपुर पुलिस हत्याकाण्ड की तथा साथ ही इसके मुख्य आरोपी दुर्दान्त विकास दुबे को मध्य प्रदेश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने व उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह उच्च-स्तरीय जांच इसलिए भी जरूरी है ताकि कानपुर नरसंहार में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के परिवार को सही इंसाफ मिल सके। साथ ही, पुलिस व आपराधिक राजनीतिक तत्वों के गठजोड़ की भी सही शिनाख्त करके उन्हें भी सख्त सजा दिलाई जा सके। ऐसे कदमों से ही यूपी अपराध-मुक्त हो सकता है।

इससे पहले उन्होंने कल कहा था कि कानपुर-काण्ड का दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे को काफी लम्बी जद्दोजहद के बाद अन्ततः मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए जाने के बाद अब इसके तमाम आपराधिक सांठगांठ व माफियागिरी आदि का पर्दाफाश होने का यूपी व देश की जनता को काफी इन्तजार है।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि जनता को इस बात की भी प्रतीक्षा है कि विकास दुबे के साथ-साथ उसके जघन्य अपराधों से जुड़े व सम्बंधित सभी सरकारी व राजनीतिक संरक्षकों एवं षड्यंत्रकारियों को भी उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द सख्त सजा जरूर दिलाए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना

Fri Jul 10 , 2020
भोपाल। मानसून द्रोणिका के हिमालय की तराई की तरफ खिसक जाने और किसी मानसूनी सिस्टम के सक्रिय नहीं होने से प्रदेश में बारिश का दौर थम गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में वातावरण में काफी नमी मौजूद है। इस वजह से तापमान बढऩे पर शाम के वक्त कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें […]