उत्तर प्रदेश बड़ी खबर राजनीति

मायावती का बड़ा एलान: बसपा नहीं लड़ेगी जिला पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव की तैयारी करेगी पार्टी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की है। उन्होंने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि बसपा जिला पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी। मायावती ने बोला कि मैं स्पष्ट कहना चाहती हूं कि अगर यह चुनाव पारदर्शी होते तो हम जरूर लड़ते।

इसके साथ ही मायावती ने कहा कि एआईएमआईएम के साथ हमारे गठबंधन की खबरें पूरी तरह गलत हैं। हम भले ही जिला पंचायत चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन पूरी तरह सक्रिय हैं। हमारी लगातार बैठकें चल रही हैं। हम विधानसभा चुनाव की पुरजोर तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी। यूपी में सर्वजन को बचाना है बसपा को सत्ता में लाना होगा। जब प्रदेश में बसपा की सरकार बन जाएगी तो जिला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी के लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं।

Share:

Next Post

INDORE : नो वैक्सीन नो एंट्री, अब बाजारों में लगने लगे होर्डिंग

Mon Jun 28 , 2021
व्यापारिक संगठन भी अब आगे आए, बोर्ड लगाकर कहा- हमने और कर्मचारियों से लेकर क्षेत्र के सफाई कामगारों तक ने वैक्सीन लगवा ली है, आपने लगवाई कि नहीं इन्दौर।  जिला प्रशासन (District Administration) और नगर निगम (municipal Corporation) के महावैक्सीनेशन अभियान के बाद अब शहर के व्यापारिक संगठन भी इसके लिए आगे आए हैं और […]