देश

चंडीगढ़ में मेयर चुनाव आज, I.N.D.I.A गठबंधन और BJP में टक्कर, 700 पुलिसकर्मी तैनात

चंडीगढ़ (Chandigarh) । 15 दिन से चल रही सियासी उठापटक के बीच चंडीगढ़ (Chandigarh Mayor Elections 2024) को मंगलवार को नया मेयर मिलेगा. चंडीगढ़ में मेयर, डिप्टी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए आज चुनाव होंगे. सुबह दस बजे से चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी. हाईकोर्ट के आदेशों पर ये चुनाव करवाए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बीते आदेश में मंगलवार को चंडीगढ़ के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए कहा था. चुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस-आम आदमी पार्टी के गठबंधन और भाजपा के बीच है. गठबंधन के पास जीत के आंकड़े हैं, लेकिन भाजपा का दावा है कि मेयर अपना वो बनाएंगे.

उधर, चंडीगढ़ नगर निगम के दफ्तर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. 700 के करीब पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही एक्स्ट्रा पैरामिलिट्री फोर्सेस की भी तैनाती की गई है. निगम दफ्तर के आसपास के रोड बंद कर दिए गए हैं. यहां पर बैरिकेडिंग की गई है और नगर निगम के आसपास आम लोगों को जाने पर रोक रहेगी.


मीडिया को भी एंट्री नहीं
चंडीगढ़ के मेयर चुनाव के इतिहास में पहली बार हुआ है कि सदन की गैलरी में अधिकारी और मीडिया को जाने की मंजूरी नहीं दी गई है. नगर निगम की ओर से चुनाव की कवरेज दिखाने के लिए एक स्क्रीन लगाने की तैयारी की है. इस पर ही मीडिया लाइव प्रोसिडिंग देख पाएगा. पंजाब पुलिस, पार्टी कार्यकर्ताओं को नगर निगम में दाखिल होने की अनुमति नहीं है.

आप और कांग्रेस में गठबंधन
मेयर चुनाव में भाजपा को हराने के लिए पहली बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया है. गठबंधन के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप टीटा हैं तो भाजपा ने मनोज सोनकर को मैदान में उतारा है. निगम में कुल 36 वोट हैं. इसमें 20 वोट गठबंधन और 15 वोट भाजपा के पास हैं. एक वोट अकाली दल का है.

क्या कहती है कांग्रेस
चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की का कहना है कि मेयर चुनाव में मीडिया को कवर ना करने देना, कोर्ट के आदेश की अवेहलना है. कोर्ट ने कहीं नहीं कहा है कि मीडिया नहीं जाएगा. कोर्ट के आदेश फ्री एंड फेयर चुनाव कराने के है. मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. मीडिया के माध्यम से शहर की जनता मेयर चुनाव की पारदर्शिता अपनी आंखों से देख सकती थी. अब उन्हें रोक देना, कहीं ना भाजपा के दवाब में प्रशासन लोकतंत्र की हत्या के उतारू है. मेयर चुनाव में साजिश की बू आ रही है.

एसएसपी चंडीगढ़ कंवरदीप कौन ने बताया कि तैयारी को लेकर हमारी मीटिंग हुई है. मेयर इलेक्शन के मद्देनजर धारा-144 लगाई गई है. करीब 700 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी एक्स्ट्रा पैरा मिलिट्री फोर्सेज लगाई गई हैं. नगर निगम के सामने वाले रोड को बंद कर आवाजाही बन्द रहेगी. थ्री लेयर सिक्योरिटी लगाई है. कोर्ट के आदेशों के बाद काउंसिलर्स को भी सिक्योरिटी दी गई है.

Share:

Next Post

US: 'हम और युद्ध नहीं ...',ड्रोन हमले में अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने पर व्हाइट हाउस ने कही ये बात

Tue Jan 30 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। ड्रोन हमले (Drone strikes)को लेकर मीडिया से बात करते हुए जॉन किर्बी (John Kirby)ने बताया कि इस हमले में 30 अन्य अमेरिकी सैनिक (American soldiers)घायल भी हुए है। उनमें से कुछ गंभीर (Serious)रूप से घायल है। हम और युद्ध नहीं चाहते हैं। हमें आगे बढ़ना नहीं चाहते हैं। जॉर्डन में ड्रोन […]