इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महापौर द्वारा मधुमिलन चौराहे पर नवीन तकनीक से रोड रेस्टोरेशन कार्य का किया अवलोकन

  • पर्यावरण हितैषी रेस्टोरेशन का होगा कार्य

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर में किए जा रहे सड़क रेस्टोरेशन कार्यों के क्रम में मधुमिलन चौराहे पर पर्यावरण हितैषी नवीन तकनीक के माध्यम से किए जा रहे सड़क रेस्टोरेशन कार्य का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़, पार्षद पंखुड़ी जैन, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, सिटी इंजीनियर डी आर लोधी, दिलीप सिंह चौहान, लक्ष्मीकांत वाजपेई नागेंद्र सिंह भदोरिया, नेचुरल सीमा को प्राइवेट लिमिटेड के पल्लवी बड़जात्या, राजेश चौधरी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


महापौर भार्गव द्वारा नवीन तकनीक से किए जा रहे सड़क रेस्टोरेशन कार्यों का अवलोकन करते हुए संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि से रेस्टोरेशन कार्य एवं गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली गई, इस संबंध में महापौर जी द्वारा संबंधित अधिकारियों को सड़क मरम्मत कार्य की गुणवत्ता स्टैथ एवं कार्य की लागत के संबंध में अन्य कंपनी के लागत एवं गुणवत्ता कि तुलना में वित्तीय भार एवं जोखिम के संबंध में जानकारी लेने के भी निर्देश दिए गए।

विदीत हो की सड़क रेस्टोरेशन कार्य में संलग्न नेचुरल सीमा को प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नवीन टेक्नोलॉजी के माध्यम से कार्य किया जा रहा है जिसके तहत कंप्लीट पीमिक्स पदार्थ में पानी मिलाया जाता है और रेस्टोरेशन के स्थान पर डाला जाता है जो कि 2 से 4 घंटे के अंदर कंप्लीट फिक्स हो जाता है।

Share:

Next Post

दिन में उजाला फैला रही हैं 17500 स्ट्रीट लाइटें

Sun Aug 13 , 2023
सर्वे के बाद निगम को मिली रिपोर्ट अब विद्युत मंडल को सौंपी इन्दौर। नगर निगम (Indore Nagar Nigam) का सारा ध्यान अब बिजली (Electricity) के खर्च को बचाने पर है। इसी के चलते जलूद में तीन सौ करोड़ का बिजली बिल बचाने के लिए सोलर प्लांट के प्रस्ताव पर अब आने वाले दिनों में काम […]