इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दिन में उजाला फैला रही हैं 17500 स्ट्रीट लाइटें

सर्वे के बाद निगम को मिली रिपोर्ट अब विद्युत मंडल को सौंपी

इन्दौर। नगर निगम (Indore Nagar Nigam) का सारा ध्यान अब बिजली (Electricity) के खर्च को बचाने पर है। इसी के चलते जलूद में तीन सौ करोड़ का बिजली बिल बचाने के लिए सोलर प्लांट के प्रस्ताव पर अब आने वाले दिनों में काम शुरू होने वाला है, वहीं दिन में कई क्षेत्रों में जलने वाली 17500 स्ट्रीट लाइटों के लिए भी विद्युत मंडल को सूची सौंप दी गई है।


पिछले दिनों नगर निगम अधिकारियों और विद्युत मंडल के अफसरों की बैठक हुई थी, जिसमें शहर में कई स्थानों पर दिनभर जलने वाली स्ट्रीट लाइटों को लेकर चर्चा हुई थी। इस दौरान निगम द्वारा अपने स्तर पर सर्वे कराकर ऐसी स्ट्रीट लाइटों की सूची बनाई गई, जो दिन में भी अकारण चालू रहती हैं। निगम के अपर आयुक्त पाठक के मुताबिक सभी स्ट्रीट लाइटों की सूची विद्युत मंडल के अधिकारियो को दी गई है और उन्हें इस मामले में कार्रवाई करने को कहा गया है, ताकि बिजली के बिल में कटौत्री हो सके। कई जगह स्ट्रीट लाइटों को विद्युत मंडल की टीमों ने डायरेक्ट लाइनों से जोड़ दिया है, जिसके कारण पिछले कई दिनों से यह परेशानी आ रही है और निगम को बदले में तगड़ा बिल भी चुकाना पड़ता है

Share:

Next Post

भाभी का हाथ पकड़ने की सजा, देवर को बनाया मुर्गा; बाल मुड़वाकर की पिटाई

Sun Aug 13 , 2023
पूर्णिया: बिहार के पूर्णियां जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक मामूली से बात पर कुछ लोगों ने एक युवक को जमकर पीटा और उसके बाल भी मुड़वा दिए. मिली जानकारी के अनुसार बनमनखी थाना के धोकरधारा में एक युवक को घेरकर 100 लोगों के बीच पहले उसे मुर्गा बनाया गया और […]