इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : 60 प्रतिशत किराया बढ़ाने पर अड़े बस ऑपरेटर


इंदौर। पिछले करीब तीन साल से यात्री बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया है। कोरोना काल में धंधे की मंदी क ेबाद भी सरकार बस ऑपरेटरों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। ये कहना है प्राइम रूट बस ऑपरेटर एसोसिएशन समिति के गोविंद शर्मा का। बस ऑपरेटरों ने परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत को एक ज्ञापन भेजा है, जिसमें उन्होंने बसों का किराया बढ़ाने की मांग की है। बस ऑपरेटरों का कहना है कि 33 माह पहले बसों का किराया बढ़ा गया था, लेकिन उसमें अभी तक संधोधन नहीं किया गया है, जबकि केन्द्र सरकार ट्रेनों का किराया मनमाने तरीके से बढ़ा रही है, जबकि यह नो लॉस-नो प्राफीट का उपक्रम है। दूसरी ओर डीजल, आईल एवं अन्य सामानों के दाम दिन प्रतिदिन बढऩे से बस संचालन मुश्किल हेाते जा रहा है। ऐसे में अब बसों का संचालन नहीं किया जा सकता। बसऑपरेटरों ने परिवहन मंत्री से 60 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मांग की है।


Share:

Next Post

INDORE : आज व 31 जनवरी को रविवार के बावजूद खुलेंगे बिजली काउंटर

Sun Jan 24 , 2021
8 दिन में सवा दो सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की जरूरत इंदौर। बिजली कंपनी के लिए हर महीने बिजली बिलों की राशि वसूलने का भी एक बड़ा टारगेट होता है। दरअसल 40 फीसदी उपभोक्ता ऐसे होते हैं, जो समय पर बिजली बिल जमा नहीं करते। जनवरी के शेष दिनों में कंपनी को सवा दो […]